स्पोर्ट्स

Rishabh Pant IND vs ENG: ऋषभ पंत हुए मैदान में घायल! मुश्किल में टीम

Rishabh Pant IND vs ENG: भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन घायल हो गए हैं। ऋषभ पंत को विकेट कीपिंग करते वक्त अंगुली में गेंद लग गई जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। ऋषभ पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद उनके सब्सीट्यूट के तौर पर ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरे और उन्होंने विकेट कीपिंग का जिम्मा संभाला।

इंग्लैंड ने जीता टॉस (rishabh pant ind vs eng)

लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच (ind vs eng 3rd test match) में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। उन्होंने जोश टांग की जगह जोफ्रा आर्चर को जगह दी है। इसके अलावा भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनते। इस वजह से फैसले का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय टीम ने भी बदलाव किया जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए हैं।

Rishabh Pant Injured

यह भी पढ़ें: Nainital Rain: पानी निकासी के लिए बनाए गड्ढे भरे! सड़के बनी तालाब

ऋषभ पंत की उंगली में लगी चोट

ऋषभ पंत ने विकेट कीपिंग का जुम्मा संभाल। उसे दौरान ऋषभ पंत (rishabh pant injured) के बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। इसके बाद वह दर्द में नजर आए। ऋषभ पंत को देखने के लिए मैदान पर फिजियो आए जिन्होंने स्प्रे भी किया है लेकिन उन्हें दर्द ज्यादा हो रहा था जिसके बाद चुड़ैल को मैदान पर उतर गया। ड्रेसिंग रूम में भी ऋषभ पंतनगर दर्द में नजर आ रहे थे। हालांकि उनकी देखरेख सब कर रहे हैं। अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: मैदान में पंत ने कुछ ऐसा किया…कोई नहीं रोक पाया अपनी हंसी

शुरुआत में इंग्लैंड को लगे झटके (IND vs ENG Live)

शुरुआत में इंग्लैंड को झटका लगे थे। इंग्लैंड को 43 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा था। नीतीश ने बेन डकेत को अपना शिकार बनाया और वह 40 गेंदों में 23 रन ही बना पाए। नीतीश ने फिर जैक क्राउली को भी अपना शिकार बनाया और उन्होंने सलामी बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *