ऋषिकेश

Rishikesh: ऐसा गांव जहां आजादी के 78 साल बाद भी अब तक नहीं पहुंची सड़क

Rishikesh: यमकेश्वर विकासखंड (rishikesh) के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोला के ग्रामीण देश की आजादी के बाद से सड़क सुविधा के मामले में बिल्कुल बदहाल है। प्रदेश को बने हुए करीब 24 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन आज तक इस गांव में सड़क नहीं पहुंची है। सड़क सुविधा न होने से तोक गांव दलमोगी खाली होने के कगार पर पहुंच गया है। अब यहां केवल चार से पांच परिवार ही रह रहे हैं। 

सड़क सुविधा न होने की वजह से परिवार कर रहे पलायन (pauri garhwal)

ग्राम पंचायत टोला (Rishikesh) में करीब 40 से 45 परिवार रहते हैं। इनमें से तोक गांव दलमोगी में करीब 20 से 25 परिवार रहते थे। अन्य स्थान में भी 6 से 7 परिवार रहते हैं। लेकिन, सड़क सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को 2 से 3 किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पैदल चलना पड़ता है। सड़क सुविधा न होने की वजह से तोक गांव दलमोगी में अब मात्र 4 से 5 परिवार ही रह रहे हैं। टोला गांव में भी कई परिवार पलायन (Uttarakhand Migration Issue) कर चुके हैं। 

Dehradun Madrasa: आखिर क्यों मायावती ने CM Dhami को दी नसीहत?

अन्य गांव में पहुंची सड़क लेकिन टोला इनमें से नहीं

स्थानीय ग्रामीणों (yamkeshwar) का कहना है कि सरकार ने गांव-गांव में सड़क बिछा दी है। जिन गांवों में सड़क नहीं है उन गांव के लिए योजनाएं स्वीकृत हो चुकी है। लेकिन, ग्राम पंचायत टोला (Tola Village) ऐसा है जहां अभी तक सड़क नहीं पहुंची है। 

Haridwar News Today: डीजे को लेकर शादी समारोह में चले लाठी-डंडे 

झूठा आश्वासन देते हैं नेता (Rishikesh News)

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनप्रतिनिधि गांव (uttarakhand village life) में सड़क सुविधा का झूठा आश्वासन देकर वोट मांगते हैं। लेकिन, चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि गांव के हाल-चाल पूछने नहीं आता है। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से गांव में सड़क निर्माण की योजना बनाई थी। लेकिन आसपास अन्य गांव की सीमा होने से इसमें लगातार रुकावटें आ रही है।  ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस गांव में सड़क निर्माण करने के लिए शक्ति से कार्रवाई हो। अगर आने वाले एक-दो साल के अंतर्गत सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो पूरा गांव पलायन कर लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *