उत्तराखंडहरिद्वार

Rishikesh: हरिद्वार-ऋषिकेश डकैती मामले में पांचों आरोपी हुए गिरफ्तार

Rishikesh: हरिद्वार ऋषिकेश ट्रेन डकैती मामले में रेल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रेल पुलिस और यूपी पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 48 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास यात्रियों के लूटे हुए समान और हथियार भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि यह डकैती शुक्रवार रात को हुई थी। इस लूटपाट की शिकायत महावीर नगर, फिरोजाबाद के रहने वाले प्रभव शुक्ला ने दर्ज कराई थी। 

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने की कार्रवाई

हरिद्वार और ऋषिकेश(Rishikesh) के बीच मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन में डकैती करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रविवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास की गई। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Bhu Kanoon: CM Dhami का फैसला, भू कानून में क्या होगा नया?

रेलवे पुलिस हरिद्वार यूनिट के इंस्पेक्टर अनुज सिंहके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से लूटे गए सामान और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए गए। 

डकैती शुक्रवार रात को हुई थी जिसकी शिकायत फिरोजाबाद के रहने वाले प्रभव शुक्ला ने दर्ज कराई थी। घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की चार टीमों का गठन किया गया था और तेजी से कार्रवाई शुरू की गई थी। 

यह है पांचों आरोपी

लूट में शामिल आरोपियों की पहचान अंश शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप पाल,विवेक भाटी और सागर के रूप में हुई है। इन सभी पर पहले से ही सहारनपुर और मुरादाबाद में दर्जनों मामले दर्ज किए गए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी आरोपियों ने 11 दिसंबर की आधी रात को ऋषिकेश के श्यामपुर में चार दुकानों में भी सेंधमारी की थी। 

सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों की जानकारी भी इकट्ठी की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि रेलवे और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *