ऋषिकेश

Rishikesh Crime: घर के बाहर रस्सी पर लटका मिला युवक का शव

Rishikesh Crime: खैर खुर्द से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, खैर खुर्द (rishikesh news today)में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। व्यक्ति का शव घर के बाहर बने टीनशेड में लटकी हुई रस्सी पर लटका मिला है। घटनास्थल को देखकर पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर इस घटना की जांच कर रही है। 

हत्या या आत्महत्या (rishikesh crime)

खैर खुर्द निवासी राहुल पंवार पुत्र रतन पावर सैंडिक्त परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला। राहुल पंवार का शब्द उन्हीं के घर के बाहर बने टीन शेड में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। पुलिस को इस बात की जानकारी राहुल पवार की पत्नी कृष्णा पवार ने दी थी। 

यह भी पढ़ें: Doon Hospital में फर्जीवाड़ा, बन रहा था फेक मेडिकल सर्टिफिकेट

शराब का आदि था व्यक्ति

मृतक के परिजनों ने बताया कि राहुल शराब का आदी हो चुका था। जिस वजह से उसका अपने घरवालों से रोज झगड़ा होता था। बुधवार की रात राहुल नशे में दूदू होकर घर से चला गया। और फिर बृहस्पतिवार की सुबह उसका शव घर के बाहर बने टीन शेड में लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *