Rishikesh Crime: नाबालिग निकली 8 महीने प्रेगनेंट! पुलिस के भी उड़े होश
Rishikesh Crime: ऋषिकेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक नाबालिग लड़की मां बनने वाली है। पेट में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल पहुंची नाबालिग की जांच के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को यह जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। नाबालिग की उम्र केवल 15 साल है और वह 8 महीने प्रेग्नेंट है।
नाबालिग निकली 8 महीने प्रेगनेंट (Rishikesh Crime)
अस्पताल से यह मामला सीधा पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस में मामले की जांच की तो पता चला कि नाबालिग पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ संबंध में है। उसी ने नाबालिग को गर्भवती किया है। जांच में है तथ्य सामने आने के बाद परिजनों ने किशोर के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज की है। जिसके आधार पर पुलिस ने किशोर को मुकदमा दर्ज करने के बाद बाल न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें: Rosmita Hojai Case: ऋषिकेश में मृतक युवती के लिए सीएम सोरेन ने लिखा पत्र
Rishikesh कोतवाल प्रदीप राणा ने दी जानकारी
कोतवाल (Rishikesh Crime) प्रदीप राणा ने जानकारी दी है कि ऋषिकेश में 15 साल की बच्ची के अस्पताल में जांच के दौरान 8 महीने गर्भ होने का मामला सामने आया। इसके बाद परिजनों ने किशोर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी। कोर्ट के आदेश पर किशोर को बल सुधार गृह भेज दिया गया है।
हल्द्वानी में भी हुई ऐसी घटना (Haldwani Latest News)
हल्द्वानी के बनभूलपुरा (haldwani news) थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिथौरागढ़ निवासी सेना के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान वह पुलिस के पास समझौते के लिए खुद पहुंच गया। पुलिस के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के एक गांव का रहने वाला सेना का जवान। उस पर गांव की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोपी के खिलाफ बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी इस दौरान आरोपी खुद के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की बात सुनकर। खुद थाने पहुंच गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: Bone Cancer: हाथों-पैरों में होती है सूजन तो इग्नोर न करें- हो सकता है कैंसर
नाबालिग को प्यार में फसाया
आरोप है की सेना के जवान ने नाबालिग को प्यार के जाल में फसाया। अपनी पत्नी (haldwani crime news) को तलाक देकर उससे शादी करने का झांसा देकर उसे बनभूलपुरा स्थित होटल में बुला लिया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की है।