Rishikesh Crime: दो बच्चों की मां को चढ़ा आशिकी का भूत, पति को मारा
Rishikesh Crime: ऋषिकेश के डोईवाला से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो बच्चों की मां पर आशिकी का भूत इस कदर चढ़ा कि उसने अपने पति को और अपने बच्चों को अनदेखा कर दिया।आशिकी में बाधा बन रहे अपने पति को उसने अपने प्रेमी संग मौत के घाट उतरवा दिया।
खुद पहुंची रिपोर्ट लिखाने (rishikesh crime)
आज के समय में गलत करने वाले लोगों के अंदर अलग तरह का आत्मविश्वास आ गया है। हथियारन पत्नी इतनी बेख़ौफ़ थी कि वह खुद थाने में अपने पति की गुमशुदगी लिखवाने चली गई। लेकिन पुलिस (doiwala news) से कोई नहीं बच सकता। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। दोनों को कोर्ट से जेल भी भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Panchayat Chunav: इस गांव ने तय तारीख से पहले किया चुनाव
पुलिस ने दी सारी जानकारी
कोतवाली पुलिस के अनुसार 1 जुलाई को हेमलता निवासी उज्जवल कॉलोनी डोईवाला ने अपने पति नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। और उसी दिन गूलर घाटी की नदी में एक शव भी मिला था। जिसकी शिनाख्त नरेंद्र सिंह के रूप में की गई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच की। कोतवाल कमल कुमार ने बताया कि जांच के बाद डोईवाला स्थित नकरौंदा निवासी व वेल्डिंग का काम करने वाले गुफरान को हिरासत में लिया गया।
हेमलता को पिटते हुए नहीं देख पाया प्रेमी (doiwala crime news)
आरोपी ने नरेंद्र की पत्नी हेमलता से प्रेम प्रसंग का जिक्र किया और हत्या की साजिश रचने की बात कही। उसने बताया कि हेमलता का पति उसे शराब के नशे में पीटता था। जिससे वह बहुत नाराज था। इस घटना के बाद दोनों ने हेमराज की हत्या की।
यह भी पढ़ें: Dehradun Rain: रायपुर के तपोवन में बहा युवक, कालसी में हुआ भूस्खलन
हेमलता ने अपने पति को कैसे मारा?
आरोपी गुफरान ने पुलिस को सारी जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र की पत्नी हेमलता के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से हेमलता का पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। जिससे हेमलता बहुत परेशान थी। दोनों ने फिर नरेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 28 जून को गुफरान ने नरेंद्र को गूलर घाटी (women killed husband with lover) नदी में शराब पीने के लिए बुलाया और शराब में चूहे मारने की दवा मिलाकर नरेंद्र को पिला दी। नरेंद्र नदी में गिर गया और फिर उसका सर पकड़कर नदी में डूबा कर उसकी हत्या कर दी। योजना के अनुसार तीन दिन बाद हेमलता खुद अपने पति की गुमशुदगी लिखवाने के लिए कोतवाली पहुंची। लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो पूरा मामला सामने आ गया।