Rishikesh Crime: चप्पल और CCTV फुटेज से हुआ हत्या का खुलासा
Rishikesh Crime: मुनिकीरेती पुलिस ने अमीन हत्याकांड के आरोप में नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया है। शराब पीने के बाद विवाद में आरोपी युवक ने अमीन के सिर और चेहरे को पास में पड़े पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। यह घटना 16 अप्रैल को हुई थी जब चंद्रभागा नदी में लोगों को एक व्यक्ति का शव दिखा था।
सिर और चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचला
मृतक के सिर और चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (rishikesh murder case) की पहचान ढालवाला निवासी कमलेश्वर भट्ट के रूप में की थी। वह नरेंद्रनगर तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे। मृतक के भाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जीरो एफआईआर के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
शनिवार को पकड़ा गया आरोपी
मामले में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम (kamleshwar bhatt murder case) की कार्रवाई की थी। बाद में सीमा विवाद के चलते मुकदमे को मुनिकीरेती पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया था। मामले में जांच करने के बाद मुनिकीरेती पुलिस ने शनिवार देर शाम आरोपी विकास उम्र 19, निवासी डवांगपुर पोस्ट नउ थाना घोराई जिला डांग आंचल हाल निवासी श्री देव सुमन मार्ग ढालवाला थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल को श्री देव सुमन मार्ग ढालवाला से गिरफ्तार किया गया।
Tehri Accident News: स्कूटी खाई में गिरने से हुई महिला की दर्दनाक मौत
कुछ दिन पहले ही नेपाल से आया था युवक (Rishikesh Crime News)
विकास ने बताया कि शराब पीने के बाद कमलेश्वर और उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर उसने पास में पड़े पत्थर से कमलेश्वर भट्ट के चेहरे व सिर को कुचलकर उनकी हत्या कर दी। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी विकास मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। वह कुछ दिनों पहले ही ऋषिकेश आया था और अपने फूफा विजय थापा के साथ रह रहा था। जब उसके फूफा को घटना की जानकारी हुई तो वह नेपाल चला गया जबकि विकास भी नेपाल भागने की फिराक में था।
Doiwala: 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
CCTV फुटेज और चप्पल से हुआ खुलासा
मामले की जाँच में सीसीटीवी फुटेज और चप्पल (Amin murder case exposed) जरूरी साबित हुई। पुलिस ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से ब्लाइंड था। आरोपी और मृतक के बीच कोई विशेष संबंध नहीं था। इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास 75 सीसीटीवी कैमरा को खंगाल था। सीसीटीवी में घटना से कुछ समय पहले मृतक एक युवक के साथ चंद्रभागा नदी की तरफ जाते हुए दिखा।
Rishikesh Robbery News: सत्यनारायण मंदिर में हुई चोरी, लाखों रुपए गायब
घटना के बाद वहीं युवक एक पैर में चप्पल और एक पैर में मृतक का सैंडल पहने हुए दिखा। इस वजह से पुलिस का शक युवक के हत्यारा होने की बात को सही ठहरा गया। क्योंकि घटना के दिन शव के पास एक चप्पल और एक सैंडल पड़ा हुआ था। जिससे अनुमान लगाया गया था कि हत्यारा अपना एक चप्पल और मृतक की सैंडल पहनकर फरार हो गया।