Rishikesh Crime: सीमा विवाद में उलझी पुलिस, हत्यारा अब भी फरार
Rishikesh Crime: अमीन हत्याकांड के प्रकरण में सीमा विवाद में उलझी पुलिस अभी तक सबूत इकट्ठे नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। दरअसल, मामले की कार्रवाई को लेकर टिहरी जनपद के थाना मुनि की रेती और कोतवाली ऋषिकेश पुलिस (Rishikesh Crime) काफी समय तक उलझी रही।
पुलिस ने मार दी पलटी
सीमा विवाद को लेकर उलझी पुलिस कुछ समय बाद ऋषिकेश पुलिस ने पंचनामा आदि की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने जीरो फिर के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया। बुधवार की देर रात ऋषिकेश पुलिस ने एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मामले की विवेचना के लिए टीमों का गठन करने की बात भी कही। लेकिन बृहस्पतिवार को सुबह होते ही कोतवाली पुलिस ने मामले में पलटी मार दी।
मुनि की रेती पुलिस ही करेगी कार्रवाई (Rishikesh Crime News)
ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि मामले की विवेचना मुनि की रेती पुलिस ही करेगी। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस उनका सहयोग कर सकती है। मुनि की रेती जान थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। विवेचना में ऋषिकेश पुलिस मदद कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Mussoorie Bus Accident: यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी
बुधवार को ढालवाला निवासी का मिला शव
चंद्रभागा नदी में बुधवार को ढालवाला निवासी कमलेश्वर प्रसाद का शव मिला था। लोगों द्वारा दी गई जानकारी पर थाना मुनि की रेती पुलिस सुबह करीब 9:00 बजे घटनास्थल पर पहुंची। थाना मुनि की रेती पुलिस ने चंद्रभागा नदी देहरादून जनपद के रिकॉर्ड में होने की बात कह कर उक्त मामले में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को कार्रवाई का अधिकारी बताया। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस का इंतजार करते रहे।
Haridwar: अर्धकुंभ में होगी बड़ी व्यवस्थाएं, तैयारियां हुई शुरू
सीमा को लेकर चला रहा विवाद
ऋषिकेश पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। जहां दोनों में सीमा को लेकर विवाद बना रहा। काफी देर बाद ऋषिकेश पुलिस शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मान गई। हत्या के मामले में फोरेंसिक जांच के लिए देहरादून से टीम बुलाई गई। टीम करीब 3 घंटे बाद 12:30 बजे पहुंची। तब तक शव नदी में ही पड़ा रहा था।