ऋषिकेश

Rishikesh Crime: तपोवन क्षेत्र में चली गोलियां, युवक की खौफनाक हत्या

Rishikesh Crime: ऋषिकेश में तपोवन क्षेत्र की डेक्कन वैली सोसाइटी में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, सोसाइटी में फ्लैट के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मूल रूप से नोएडा का रहने वाला युवक ऋषिकेश (deccan valley murder case) में रहकर रेस्टोरेंट चलाता था। बदमाशों ने करीब से युवक के सिर और सीने में चार गोलियां दाग दी। 

बुधवार रात हुआ हादसा 

सीओ नरेंद्र नगर डीएम भंडारी (rishikesh police) ने बताया कि देर रात करीब 10:45 बजे  डेक्कन वैली सोसाइटी में चार राउंड गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक फ्लैट के बाहर नोएडा सेक्टर 61 निवासी नितिन देव उम्र करीब 40 वर्ष की लाश पड़ी हुई थी। 

शव के पास मिला हथौड़ा (Rishikesh Crime)

घटनास्थल पर तीन से चार खोखे और एक जिंदा कारतूस मिला। इसके अलावा वही एक हथौड़ा भी पड़ा हुआ मिला है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उनमें दो लोग स्कूटी पर सवार होकर भागते हुए नजर आए। उन लोगों के हाथ में कुछ सामान भी नजर आ रहा है। 

Ramnagar News: ज्यादा दंगाई ठीक नहीं है, रामनगर SDO को मिली धमकी

10 साल से ऋषिकेश में रह रहा था मृतक

मृतक नितिन 2015 से ऋषिकेश में रह रहा था और एक रेस्टोरेंट चलाता था। बताया जा रहा है  डेक्कन वैली सोसाइटी में नितिन के चार फ्लैट है। इनमें से कुछ उन्होंने किराए पर दिए हुए हैं और एक में खुद रह रहे थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन यहां अकेले ही रहता था और इसी फ्लैट के बाहर उनकी गोलीमार हत्या कर दी गई। 

Roorkee News: कैंट परिसर में घुसा बिहार का अली आलम, मचा हड़कंप

हत्या का कारण जांच रही पुलिस (Rishikesh Murder News)

हत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीमें बदमाशों (rishikesh cafe owner murder) की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *