Rishikesh: कटर और छेनी-हथौड़े से निकाले शव, दो घंटे से ज्यादा का लगा समय
Rishikesh: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो लोगों के शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीमों को 2 घंटे से अधिक का वक्त इस काम में लग गया। डंपर (Rishikesh) की तेज टक्कर ने कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था।

कटर और छेनी-हथौड़े से निकाले शव
घटनास्थल पर मौजूद टीम ने दो हाइड्रा मशीन और जेसीबी मशीन के साथ-साथ चार कटर और छैनी-हथौड़े से कटाई करने वाले विशेषज्ञों को काम के लिए बुलाया। लेकिन इसके बावजूद भी शव को बाहर निकलने में 2 घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान एसपी देहात जय बलूनी, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह मौके पर पहुंचे।
CM Dhami ने लगाई दिल्ली की दौड़, मंत्रिमंडल का होगा विस्तार
कई घंटे तक यातायात अस्त-व्यस्त रहा
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे के बाद कई घंटे तक यातायात अस्त-व्यस्त रहा। कुछ देर तक ट्रैफिक की स्थिति बनी रही। हालांकि, टोल प्लाजा की दो-तीन लाइनों से ट्रैफिक बंद रखा गया। इस दौरान टोल प्लाजा पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए थे। हाथ से को देखकर लोगों के चेहरे गमगीन दिखाई दिए। लोगों को संभालने में भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी थी। सुबह 11:00 बजे तक डंपर को एक और खड़ा कर दिया गया। जिसके बाद टोल प्लाजा की सभी लाइनों से यातायात सुचारु होने लग गया था।
Haldwani News: अपहरण का नाटक कर, दिल्ली में रंगबाजी कर रहा लड़का
Doiwala Accident: देहरादून के डोईवाला में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। अनियंत्रित डंपर ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कार में मौजूद मृतकों के शव को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। लच्छीवाला टोल प्लाजा (lachhiwala toll plaza accident) के पास एक डंपर पर लोगों के लिए काल बन कर आया। दरअसल अनियंत्रित डंपर गाड़ियों को टक्कर मारते हुए टोल से जा टकराया। जिस वजह से एक कार दोनों के बीच बुरी तरह फंस गई। गाड़ी में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। कार में संवार दोनों लोग देहरादून से टिहरी नौकरी पर जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।