ऋषिकेश

Rishikesh: लोनिवि की लापरवाही से दोपहिया वाहन सवारों की जान पर बनी

Rishikesh: इंद्रमणि बडोनी चौक से लेकर बड़कोट बैंड तक सड़क पर लोनिवि प्रांतीय खंड ऋषिकेश केवल डामर बिछा रहा है। सड़क के किनारे पर पैरापिट नहीं भरे जा रहे हैं। इस वजह से दो पहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल (Rishikesh) हो रहे हैं। 

सड़क पर मौजूद नहीं डिवाइडर 

इंद्रमणि बडोनी चौक से बड़कोट बैंड तक सड़क डबल लेन है। फिर भी बीच में किसी भी प्रकार का डिवाइडर नहीं है। सात मोड़ से ऋषिकेश आते वक्त वन विभाग की चेक पोस्ट तक कई स्थानों पर पैरापिट न होने से जमीन से सड़क का तल करीब 9 इंच से 1 फीट तक ऊंचा हो गया है। इस मार्ग पर जब कोई वाहन दूसरे को ओवरटेक करता है तो दो पहिया सवार को अपने वाहन को सड़क से जमीन पर उतारना पड़ता है। 

Haridwar Traffic: सुबह से लेकर शाम तक रेंगते हुए दिखाई दे रहे वाहन

दुर्घटना का शिकार हो रहा है दो पहिया सवाल

सड़क और जमीन की ऊंचाई ज्यादा होने से दोपहिया वाहन सवार गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जमीन से ज्यादा ऊंचा होने के बाद भी लोनिवि के इंजीनियर इन स्थानों की भराई नहीं कर रहे हैं। 

वन भूमि से उठ रही मिट्टी (Rishikesh Road Accidents)

लोनिवि की ओर से इंद्रमणि चौक से बड़कोट तक रोड का डामरीकरण किया जाता है। आसपास वन भूमि से मिट्टी का खनन कर उसे कुछ स्थानों पर डाल देती है। हालांकि, नियम अनुसार पूरे क्षेत्र में मिट्टी पत्थर भरकर जमीन का लेवल सड़क के लेवल तक करना पड़ता है।

Haldwani: सुशीला तिवारी अस्पताल में जानबूझकर महंगी दवा लिख रहे डॉक्टर

लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई बीएन द्विवेदी ने दिया बयान

इंद्रमणि बडोनी चौक से बड़कोट बैंड (Rishikesh News) तक जहां-जहां सड़क का था जमीन से ऊंचा हो गया है वहां पर पैराफिट की भराई की जाएगी। ऐसा करने से यातायात आसान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *