Rishikesh: गलत आपत्ति रिपोर्ट दिखाकर कर्मचारी ने मांगी रिश्वत, हुआ गिरफ्तार
Rishikesh: विजिलेंस टीम ने दिल्ली के धनोल्टी तहसील में नियुक्त कर्मचारी को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस देहरादून टीम ने आरोपी के आवास की भी तलाशी ली है। साथ ही अन्य जगहों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ (Rishikesh) भी जारी की है।
जानबूझकर लगाई आपत्ति रिपोर्ट
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि उसकी पत्नी ने 31 जनवरी 2025 को थत्यूड़ जौनपुर जिला टिहरी गढ़वाल में 1,500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। जिसकी दाखिल खारिज पत्रावली में तहसील में नजीर के पद पर तैनात बीरेंद्र सिंह द्वारा जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगाई जा रही है। बीरेंद्र सिंह द्वारा सही रिपोर्ट और दाखिल खारिज में नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग की गई है।
Pushkar Kumbh: माणा गांव में 12 सालों बाद 12 दिनों का पुष्कर कुंभ आयोजित
शिकायत पर एक्शन में आई ट्रैप टीम
शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम हरकत में आई। उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 13 मई मंगलवार को आरोपी बीरेंद्र सिंह कंटूरा, तहसील धनोल्टी जिला टिहरी गढ़वाल को पीड़ित से 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए धनोल्टी तहसील स्थित कर्मचारियों के कार्यालय से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद देहरादून विजिलेंस की टीम ने आरोपी के घर की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की।
Haridwar Crime: युवती की आँखों में झोंकी मिर्च, दुष्कर्म के बाद किया हमला
निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने दिया बयान
निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने बताया कि ट्रैप टीम ने जमीन के दाखिला खारिज के नाम पर 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए तहसील के नाजिर बीरेंद्र सिंह केंदुर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। विजिलेंस टीम द्वारा बीते 3 सालों में डेढ़ सौ से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल भेजा जा चुका है।