ऋषिकेश

Rishikesh: कुल देवता मंदिर के पास शराब का ठेका खोलने को तैयार सरकार

Rishikesh: विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में टिहरी के विस्थापितों ने विरोध प्रदर्शन किया है। महिलाओं ने कहा कि अठूरवाला में कुछ साल पहले भी शराब का ठेका खोले जाने का प्रयास किया गया था। उस दौरान भी ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रस्तावित ठेका (Rishikesh) निरस्त कर दिया गया था। 

कुल देवता मंदिर के पास नहीं खुलेगा शराब का ठेका

भाजपा नेता दिनेश सजवान ने बताया कि ठेका खोले जाने वाले स्थान से कुछ मीटर की दूरी पर कुल देवता का मंदिर है। इसके अलावा पास में जॉलीग्रांट पुलिस चौकी और सिंचाई नलकूप है। जिस वजह से यहां पर ठेका नहीं खोला जाना चाहिए। 

एयरपोर्ट के नजदीक खोला जाएगा ठेका (Rishikesh News)

सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि एयरपोर्ट के नजदीक ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर ठेका खोलने की तैयारी चल रही है। इससे एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान और एनटीआरएफ जैसा संस्थान नजदीक होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

Summer Tips: भीषण गर्मी में आसान टिप्स से खुद को रखे हाइड्रेट

एक व्यक्ति ने बोला कि ठेका नहीं रेस्टोरेंट खुलेगा

मौके पर पहुंचकर विक्रम सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि यह दुकान उनकी है। उन्होंने बताया कि दुकान में शराब का ठेका नहीं बल्कि रेस्टोरेंट खोला जा रहा है। 

Uttarakhand Rainfall: लगातार 6 दिनों तक राज्य में होगी जोरदार बारिश

कुछ दिनों पहले अन्य जगहों के लिए भी हुआ प्रदर्शन (Uttarakhand News)

रानीपोखरी में बड़कोट वन रेंज के पास शराब का ठेका खोले जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण और महिलाओं ने रविवार को लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर शराब का ठेका खोला जा रहा है उससे कुछ मीटर की दूरी पर मां चंडी (Rishikesh News) का मंदिर है। ग्रामीणों (ban liquor shop) का कहना है कि जिस स्थान पर शराब का ठेका खोला जा रहा है उसे कुछ दूरी पर मां चंडिका मंदिर है। इसके अलावा क्षेत्रवासियों की कुलदेवी मनइच्छा मंदिर भी पास में ही है। इसलिए शराब का ठेका पुल के पास से हटकर यहां नहीं खोला जाना चाहिए। 

स्थानीय लोगों ने कहा कि लोगों की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि आबकारी विभाग को सिर्फ अपनी कमाई पर ही ध्यान है। जबरदस्ती ठेका नहीं खोलना चाहिए। जब तक ठेका निरस्त करने का आश्वासन नहीं देते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *