ऋषिकेश

Rishikesh: सड़क हादसे में हरिपुर कलां निवासी हुआ गंभीर रूप से घायल

Rishikesh: राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दूसरे दिन राज्य में लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में रानीपुर झाल के पास डिवाइडर से कार टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परख्च्चे उड़ गए। इस खतरनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं। दो घायल लोगों में से एक इशू नामक व्यक्ति हरिपुर कलां (Rishikesh) का रहने वाला है। पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है। 

डिवाइडर से टकराई स्कोडा कर

नरेश राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन देर रात एक स्कोडा कार के डिवाइडर से टकरा जाने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई थी। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था। दो घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनमें से एक घायल की हालत गंभीर होने के बाद उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। 

Char Dham Yatra: केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग में ना बने ठगी का शिकार

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण (car accident haridwar)

पहली नजर में तेज रफ्तार हाथ से की वजह मानी जा रही है। पुलिस द्वारा फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर जांच पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय योगी शिवानंद पुरी उर्फ सगुन अग्रवाल निवासी, सहारनपुर के रूप में हुई है। ज्ञान व्यक्तियों में इशू निवासी हरिपुर कलां, हरिद्वार है। फिलहाल दूसरे घायल की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।

Haridwar के आर्य नगर गांव के घर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, घर के उड़े परखच्चे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *