ऋषिकेश

Rishikesh: महाशिवरात्रि पर्व के दौरान छावनी में बदलेगा नीलकंठ मंदिर क्षेत्र

Rishikesh: महाशिवरात्रि पर्व के दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर (neelkanth mandir rishikesh) और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हो गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में एक अपर पुलिस अधीक्षक, एक सीओ स्तर के अधिकारी समेत तीन निरीक्षक, छह थानाध्यक्ष और 30 सी और आशी तैनात रहेंगे। 

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने की पूरी तैयारी (neelkanth mandir map)

नीलकंठ (Rishikesh) में महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस में तैयारियां शुरू कर दी है। गरुड़ चट्टी, पीपल कोटी, जिला पंचायत पार्किंग सहित पैदल मार्ग में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।

यह भी पढ़ें: Dehradun Crime: पटेलनगर में रिटायर्ड प्रधानाचार्य को टुकड़ों में काट डाला

सीओ ने दिए सख्त निर्देश (rishikesh news today)

श्रीनगर अनुज कुमार ने थाना लक्ष्मण झूला (rishikesh traffic route plan on mahashivratri) में पुलिस कर्मियों की बैठक की थी। सीओ ने ड्यूटी पर लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिससे आने जाने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी जाएगी। 

नीलकंठ मंदिर से पहले वाहनों के लिए पार्किंग (mahashivratri 2025)

नीलकंठ मंदिर से कुछ दूर पहले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिला पंचायत पार्किंग के समीप यात्रियों के वाहन पार्क होंगे। इसके अलावा परिसर के समीप अग्निशमन का एक वाहन भी तैनात रहेगा। 

Uttarakhand: सभी शिक्षकों के लिए डिजिटल कोर्स सीखना हुआ अनिवार्य

यात्रियों की रखी जाएगी सुरक्षा (rishikesh)

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत नीलकंठ क्षेत्र में एक एएसपी, एक सीओ, तीन निरीक्षक, छह थानाध्यक्ष, तीस एसआई और एएसआई, पांच महिला एसआई, 85 हेड कांस्टेबल, 15 महिला कांस्टेबल, पीएससी, पांच जल पुलिस, 52 होमगार्ड और एक टीम एसडीआरएफ की तैनात रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *