Rishikesh News: पंचायत चुनाव में जनता को लुभाने के लिए आई 16 पेटी शराब
Rishikesh News: कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल इंटेक के पास पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई गई अंग्रेजी शराब की 16 पेटी पकड़ी है। हरियाणा निवासी कार चालक बलिंदर ने पुलिस को बताया कि शराब की पेटियां को विकासनगर के बाढ़वाला में उतारना था।
जांच के दौरान हुआ खुलासा (Rishikesh News)
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को कुल्हाल चौकी प्रभारी विकसित पंवार अपनी टीम के साथ बैरियर पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसके दौरान पोंटा की ओर से आ रही कार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया।
यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra: बीच यात्रा में व्यक्ति की मौत! नहीं हो रही शिनाख्त
पुलिस के रोकने पर नहीं रुका
पुलिस के इशारे के बावजूद भी कार चालक तेजी से निर्माणाधीन देहरादून-पोंटा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर निकल गया। पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा किया। लेकिन, कुंज पहुंचने (rishikesh latest news) पर पुलिसकर्मियों को कार कहीं नहीं नजर आई। इसके बाद पुलिसकर्मी आलू वाला से होते हुए आसन बैराज पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों को जानकारी मिली कि एक कार मटक माजरी पुल से शक्तिनहर के दूसरी ओर गई है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: उत्तरी हरिद्वार में सड़को के बुरे हाल! सीवर का काम बना आफत
दोबारा भागने वाला था चालक (Uttarakhand Panchayat Chunav)
काफी तलाश करने के बाद पुलिस कर्मियों को कुल्हाल इंटेक के पास कर खड़ी हुई नजर आई। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गोसाई ने जानकारी दी कि पुलिसकर्मियों को देखकर चालक ने कार को फिर से चालू कर भागने की कोशिश की थी। लेकिन, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चालक ने अपना नाम हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी बलिंदर बताया। कार की डिग्गी से पुलिस को अंग्रेजी शराब की 16 पेटी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।