Rishikesh News: तस्कर-गुर्गों पर कार्रवाई जारी! लेकिन, आकाओं पर कब?
Rishikesh News: आज पुलिस ने मुनिकीरेती में आस्थापथ के समीप स्मैक तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 201 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई गई है।
आरोपी ने किया बड़ा खुलासा (Rishikesh News)
जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तब उसने बताया कि स्मैक हरिद्वार स्थित लंढोरा क्षेत्र से लाने की बात कही गई है। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नशा तस्करों की धर पकड़ के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। आज पुलिस टीम जानकी सेतु के पास आस्था पथ पर चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पर उनकी नजर पड़ी। जब पुलिस ने तलाशी की तो उसके पास से 201 ग्राम्स मेक बरामद हुई।
यह भी पढ़ें: Ramnagar News: रामनगर में बड़ी कार्रवाई, मिलावटखोरों की खेर नहीं
सलाखों के पीछे आरोपी
आरोपी की पहचान योगेश कुमार गुप्ता निवासी लक्ष्मी विहार सिविल लाइन, रुड़की, हरिद्वार के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष (rishikesh news today) ने जानकारी दी है कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: सिडकुल में मचा हड़कंप! पुलिस ने किया 35 युवकों को गिरफ्तार
बड़े आरोपियों पर कब करवाई होगी? (Rishikesh Latest News)
पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं जिसमें कोई शक नहीं है। लेकिन, यह तो नशा बेचने वाले गुर्गे हैं। अगर नशा पूरी तरह से खत्म करना है तो उनके एजेंट और मालिक को पकड़ना होगा। तभी कुछ बदलाव हो पाएगा। साथ ही समाज में रह रहे लोगों को भी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी होगी। अगर किसी के घर या कार्यस्थल के आसपास इस तरह के कार्य हो रहे हैं तो अपनी पहचान छिपाकर भी वह यह जानकारी पुलिस को दे सकते हैं। जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में आसानी होगी और इनका सफाया भी जल्द से जल्द होता जाएगा।