ऋषिकेश

Rishikesh News Hindi: जनता में आक्रोश,सड़क नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी

Rishikesh News Hindi: देहरादून एयरपोर्ट (Dehradun Airport) के पास मौजूद चार गांव सैनिक मोहल्ला, बागी, कोठारी और बिचली जौली मोहल्ले के लोगों ने मार्ग की बुरी हालत को लेकर धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी भी दी है। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठारी मोहल्ले के प्रांगण में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निवासी राजेंद्र नेगी ने कहा कि एयरपोर्ट बाउंड्री के बगल से जा रहे, केवल 12 फीट चौड़े और 800 मीटर लंबे मार्ग को  2006-07  में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद बनाया गया था। लेकिन तब से लेकर अब तक उसका डामरीकरण सिर्फ एक बार किया गया है। 

सड़क में बने हुए हैं गड्ढे (Rishikesh Protest News)

गांव (Rishikesh News)के लोगों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसमें गिरने से ग्रामीण और स्कूली बच्चे बार-बार चोटिल हो रहे हैं।  हैरान करने वाली बात यह है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर संबंधित विभागों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया है। 

यह भी पढ़ें: Rishikesh में कड़कड़ाती ठंड में ‘जानकी रसोई’ बांट रही मुफ्त नाश्ता

गांव तक नहीं पहुंच पाती एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड

मार्ग में बने हुए गढ्ढो के कारण गांव में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाती है। लोगों को हमेशा गिरने का भय बना रहता है।  जब तक मार्ग नहीं बन जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। 

मौके पर मौजूद थे निवर्तमान सभासद

विरोध प्रदर्शन में वर्तमान सभासद राजेश भट्ट भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव संबंधित विभाग और क्षेत्र विधायक को दिया है। जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा। 

एयरपोर्ट कर्मियों को भी होती है परेशानी

एयरपोर्ट मौसम विभाग, फायर विभाग, एटीसी, सीआईएसफ आदि के लिए कुछ समय पहले एक बड़ा गेट मौसम विभाग के पीछे की तरफ बनाया गया है। इस गेट से हर रोज दर्जनों एयरपोर्ट कमी आवाजाही करते हैं। जिस वजह से यह मार्ग भी काफी व्यस्त हो गया है।  कई एयरपोर्ट कर्मियों को बहुत बार सुबह अंधेरे में या रात में ड्यूटी के लिए इसी खस्ता हाल मार्ग से सफर करना पड़ता है। इस वजह से दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *