Rishikesh News: स्कूटी में मिला अवैध गांजा, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
Rishikesh News: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 2 किलो 154 ग्राम अवैध गांजा की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम ने मनसा देवी से खांड गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई।
स्कूटी में मिला अवैध गांजा (Rishikesh News)
गली नंबर 21 सर्वहारा नगर कालेकीढाल IDPL निवासी अनिल नाथ उम्र 38 के पास स्कूटी से 2 किलो 154 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के वाहन को चीज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
SSP देहरादून के निर्देशों के तहत हुई कार्रवाई
पकड़े गए तस्कर, Anil Nath, के पास से 2 किलो 154 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 54 हजार रुपये है। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई Hero Maestro स्कूटी (वाहन संख्या UK-14-H-4845) को भी पुलिस ने सीज कर लिया। यह कार्रवाई एसएसपी देहरादून के निर्देशों के तहत की गई, जिसमें अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया था।
Haridwar Shop Scam: देहरादून निवासी महिला के साथ 30 लाख रुपए की ठगी
नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान (Rishikesh News)
इस बार उसके खिलाफ थाना ऋषिकेश में मुकदमा संख्या 251/2025 के तहत धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती मिली है। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है, क्योंकि नशे का बढ़ता कारोबार क्षेत्र में युवाओं के लिए खतरा बन रहा था।
ऋषिकेश पुलिस की सफलता
ऋषिकेश पुलिस की इस सफलता के पीछे Sub-Inspector Yogesh Chand Khumriyal के नेतृत्व में एक समर्पित टीम का योगदान रहा। टीम में Head Constable Narendra Singh, Constable Shekhar Saini और Constable Manmod Rana शामिल थे। यह कार्रवाई 25 मई 2025 को की गई, जिसने एक बार फिर साबित किया कि Dehradun Police नशे के सौदागरों के खिलाफ कोई ढील नहीं बरत रही।