Rishikesh News: गंगा की तेज धारा में बही मां-बेटी! अभी तक नहीं मिले शव
Rishikesh News: ऋषिकेश में सुबह के समय ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के पास मां-बेटी स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गई। एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार राम तपस्थली में राम कथा का आयोजन हो रहा है।
क्या है पूरा मामला? (rishikesh news)
मध्य प्रदेश से आई मां-बेटी मनु उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय, कैलाश और गौरी पुत्री मनीष उपाध्याय सुबह करीब 6:30 बजे घाट पर स्नान करने गई थी।
यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: इतनी सी बात पर ले ली जान! प्रेमिका की गला रेत कर हत्या
गंगा की तेज धारा में बही मां-बेटी
मां-बेटी स्नान (mother and daughter drowned in rishikesh ganga ) करने गई थी। जिस दौरान वह गंगा की तेज धारा में बह गई। एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया हुआ है। लेकिन, अभी तक भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। बहाव ज्यादा होने की वजह से टीम ने हरिद्वार जल पुलिस एसडीआरएफ और अन्य बैराज स्टाफ को भी अवगत कर दिया है।
शिवपुरी में डूबा युवक (rishikesh latest news)
दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक भी कुछ दिनों पूर्व शिवपुरी में गंगा में बह गया था। उसके साथियों ने और आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की थी। जल पुलिस की मदद से उसे गंगा से बाहर निकल गया और ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Dengue Cases: कोरोना और डेंगू के मामलों से घिर रहा राज्य
उफान पर बह रही गंगा
इस समय उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से गंगा (rishikesh ganga level) का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ रहता है। पर्यटकों से लगातार अपील की जा रही है की पानी वाली जगह से खासकर दूरी बनाकर रखें। गंगा घाटों पर भी चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। हालांकि, फिर भी ऐसी घटनाएं हो रही है जिसमें पर्यटक खुद अपनी लापरवाही का शिकार बन रहे हैं।