Rishikesh News: ‘पर्यटन राज्य’ की दौड़, पानी को तरसते गाँव
Rishikesh News: इस साल गर्मी में लोगों को बहुत परेशान कर दिया है। पर्यटन राज्य होने की वजह से उत्तराखंड के कई हिस्सों में ट्यूरिस्ट की आवाजाही से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं। इसी परेशानी के बीच एक और परेशानी है जो शायद बहुत कम लोगों को पता है। दरअसल, ऋषिकेश के पहाड़ी इलाकों में कुछ गांव ऐसे हैं जहां जल संकट (Rishikesh water scarcity) बना हुआ है।
क्या है पूरा मामला? (Rishikesh News)
जल संकट और जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के चलते नरेंद्रनगर और गूलर क्षेत्र से आई महिलाओं ने देहरादून (rishikesh latest news) में जल निगम मुख्यालय जाकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं अपने साथ खाली बर्तन लेकर मुख्यालय परिसर पहुंची। पुलिस प्रशासन को पूरे परिसर को बैरिकेडिंग कर छावनी में तब्दील करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Dehradun ISBT: भीड़ में युवक ने चलाई गोली! मर्चेंट नेवी की कर रहा तैयारी
लोगों ने की जल जीवन मिशन में हुए घोटाले की निंदा
प्रदर्शन का नेतृत्व मूल निवासी भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक विकास रयाल (uttarakhand village life) ने किया है। उन्होंने बताया है की जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए के कथित घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने इस बात की निंदा की है और यह भी बताया कि उनके गांव में पानी की हालत बस से बत्तर होती जा रही है।
नल है लेकिन उनमें पानी नहीं (Rishikesh Villages)
करोड़ों रुपए का बजट पानी (jal jeevan mission) की तरह बह गया। गांव में नल लगे हैं लेकिन इसमें पानी नहीं है। लोगों का कहना है की जल जीवन मिशन अब मिशन भ्रष्टाचार बन गया है। इसके अलावा गांव से प्रदर्शन में आई महिलाओं ने चेतावनी दी है कि वह अब चुप नहीं बैठेंगे। उनका कहना है कि अगर सरकार ने इस समस्या का समाधान और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: बारिश होने के बाद भी पर्वतीय इलाकों में पानी की कमी!
प्रदर्शनकारियों की क्या है मांग?
प्रदर्शन कार्यों में न्यायिक जांच, दोषियों के निलंबन और 15 दिनों के अंदर पेयजल आपूर्ति (rishikesh latest news) बहाल करने की मांग सामने रखी है।