Rishikesh News: नीलकंठ मंदिर जाते हुए पलटा कावड़ियों का ट्रक
Rishikesh News: देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है। नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों से भरा एक ट्रक सात मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल ट्रक दुर्गा माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में चालक समेत कुल 28 सवार थे।
सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया (rishikesh news)
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 सेवा और सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। इस हादसे में तीन कावड़ियों की स्थिति गंभीर है जिस वजह से उन्हें हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया गया है। बाकियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है। उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सभी हरियाणा के कैथल जिले से आए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Nainital News: ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’ केवल जुमला, पढ़े हकीकत
लाखों की संख्या में शिवभक्त
कावड़ मेले में पंचक समाप्त होने के बाद शिव भक्तों (kawar truck accident in rishikesh) की भारी भीड़ हो गई है। इस बार की कावड़ यात्रा में पहली बार एक दिन में जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों का आंकड़ा चार लाख पार हुआ है। अब तक 26 लाख से ज्यादा शिवभक्त जलाभिषेक कर चुके हैं। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती के गंगा घाट और तट पर स्नान करने के लिए कावड़ यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ती हुई नजर आई है। पंचक समाप्त होने के बाद शिव भक्तों की संख्या में बढ़त हुई है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Latest News: बड़ी खुशखबरी! देहरादून एयरपोर्ट से जुड़े नए शहर
दो पहिया वाहनों पर लगी रोक (neelkanth mandir accident)
जानकीसेतु पर शिव भक्तों की भीड़ बढ़ने से पुलिस ने पुल पर शिव भक्तों के दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही नीलकंठ महादेव मंदिर में भी कावड़ियों की भीड़ उमड़ गई है। नीलकंठ मंदिर में अब तक 26 लाख कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर लिया है। नीलकंठ गर्भ ग्रह से लेकर पैदल मार्ग पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की लंबी कतार लग रही है। सुरक्षा दृष्टि से चप्पा-चप्पा पर पुलिस कर्मचारी तैनात है। नीलकंठ पैदल मार्ग पर पुलिस कर्मचारी और पार्क प्रशासन के कर्मचारी लगातार दशक बनाए हुए हैं।