ऋषिकेश

Rishikesh News: क्यों युवक ने अपने जन्मदिन पर की जीवन लीला समाप्त?

Rishikesh News: श्यामपुर क्षेत्र स्थित जगत विहार कॉलोनी में गुरुवार की सुबह जन्मदिन पर 35 वर्षीय युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने खुद कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। परिजनों को युवक का खून से लटपट शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा मिला।

अपने ही जन्मदिन पर की आत्महत्या (Rishikesh News)

मृतक के परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे (rishikesh crime news) में लेकर कमरे की तलाशी ली है। उन्हें मौके पर एक अवैध पिस्टल और खोखा बरामद हुआ है। फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाएं आए हैं।

यह भी पढ़ें: Dehradun Car Accident: डाट काली मंदिर के पास तीन कार आपस में टकराई

SI विनेश कुमार ने दी जानकारी

एसआई विनेश कुमार (Rishikesh Suicide News) ने जानकारी दी है की पहली दृष्टि में मामला युवक द्वारा खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने का लग रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Temples: ऋषिकेश जा रहे है तो इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन

किसी ने नहीं सुनी गोली चलने की आवाज

गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे श्यामपुर (shyampur man suicide case) स्थित जगत विहार कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय प्रकाश सिंह परमार ने कमरे में खुद को गोली मार के खुदकुशी की। इस घटना के दौरान घर में परिजन मौजूद थे लेकिन किसी को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी थी। जब देर तक कमरा नहीं खुला तो पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई। देवर को बताने पर जब उसने खिड़की से झाँका तो व्यक्ति खून से लथपथ बेड पर पड़ा था। कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर चले गए। परिजनों ने प्रकाश का किसी से भी विवाद होने का कोई जिक्र नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *