ऋषिकेश

Rishikesh News: क्षेत्र कुलदेवी मंदिर के पास खुलेगी शराब की दुकान?

Rishikesh News: रानीपोखरी में बड़कोट वन रेंज के पास शराब का ठेका खोले जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण और महिलाओं ने रविवार को लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर शराब का ठेका खोला जा रहा है उससे कुछ मीटर की दूरी पर मां चंडी (Rishikesh News) का मंदिर है। 

कुलदेवी मंदिर के पास शराब का ठेका खोलने पर विरोध

ग्रामीणों (ban liquor shop) का कहना है कि जिस स्थान पर शराब का ठेका खोला जा रहा है उसे कुछ दूरी पर मां चंडिका मंदिर है। इसके अलावा क्षेत्रवासियों की कुलदेवी मनइच्छा मंदिर भी पास में ही है। इसलिए शराब का ठेका पुल के पास से हटकर यहां नहीं खोला जाना चाहिए। 

Nainital Lake: नैनीझील का जलस्तर गर्मियों में नहीं होगा शून्य, बड़ी खुशखबरी

लोगों की आस्था से हो रहा खिलवाड़

स्थानीय लोगों ने कहा कि लोगों की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि आबकारी विभाग को सिर्फ अपनी कमाई पर ही ध्यान है। जबरदस्ती ठेका नहीं खोलना चाहिए। जब तक ठेका निरस्त करने का आश्वासन नहीं देते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

कर्णप्रयाग में भी हो रहा विरोध (Karnprayag News)

कर्णप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Ranipokhari people protest) पर खुली शराब दुकान का नगर के लोगों ने विरोध किया है। लोगों ने कुछ दिन पूर्व गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर शराब की दुकान के आगे वाहनों के अंबार से लग रहे जाम और लोगों के जीवन को खतरा होने की संभावना को बताया। इन सब बातों को सामने रखकर शराब की दुकान हटाने के लोगों ने मांग उठाई है। वर्तमान में कर्णप्रयाग नगर में बदरीनाथ हाईवे पर स्टेट बैंक के पास शराब की दुकान खोली गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के अधिकारियों से शराब की दुकान के आगे मोड़ पर आ रही वाहनों की दिक्कत को बताया।

Mussoorie Car Burn: कैंपटी-मसूरी रोड पर चलती टैक्सी में लगी कार

हाईवे पर खतरनाक मोड़ (close karnprayag liquor shop ) होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शराब की दुकान के पास ही किताबों की दुकान और अन्य दुकानें हैं। वहां पर बच्चे भी सामान लेने आते रहते हैं जिस वजह से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पास में ही मंदिर भी मौजूद है और स्कूल के बच्चे भी इसी रास्ते आते जाते हैं। शाम के समय बुजुर्ग घूमने के लिए भी निकलते हैं। शराब खरीदने वाले लोग दुकान में शराब खरीदने जाते हैं और मोड़ पर अपनी गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं। जिस वजह से वहां पर हर समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *