ऋषिकेश

Rishikesh में 31 मार्च के बाद शराब की बूंद के लिए तरसेंगे लोग

Rishikesh: 31 मार्च के बाद ऋषिकेश शहर में डिपार्टमेंटल स्टोर शराब नहीं बेच पाएंगे। आपकारी विभाग इन डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करेगा। हालांकि डिपार्टमेंटल स्टोर अन्य सामान बेच सकते हैं। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया की धार्मिक स्थलों की अस्मिता को बचाए रखने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष खास बातचीत रखी। 

डिपार्टमेंटल स्टोर में नहीं बिकेगी शराब (Rishikesh News)

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (premchand aggarwal) ने बताया है कि धार्मिक स्थलों के अस्मिता को बचाए रखने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एक खास बैठक भी हुई है। जिसमें कैबिनेट में 31 मार्च के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार के डिपार्टमेंटल स्टोर से शराब की बिक्री का लाइसेंस नवीनीकरण न किए जाने का निर्णय लिया गया है।

 Rudraprayag Accident: सड़क हादसे में 03 लोगों की मौत, खाई में गीरी स्कूटी 

शराब की बिक्री पर पुलिस अधिकारियों से मांगा जवाब

कैबिनेट मंत्री (Rishikesh News) ने कैंप कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें कैबिनेट मंत्री ने शराब बिक्री पर पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा है। सोशल मीडिया में आए दिन अवैध रूप से शराब बिक्री की घटना सामने आ रही है। जिस वजह से पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई कई सवाल खड़े कर रही है।

Dehradun News: पुलिस ने विकासनगर में तीन क्विंटल मिलावटी पनीर किया जब्त

अवैध शराब की हो रही होम डिलीवरी

शहर में अवैध शराब (illegal liquor) की होम डिलीवरी तक हो रही है। युवा अपने भविष्य पर ध्यान देने की जगह चरण, गांजे और अफीम जैसे मादक पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि जिस पुलिस चौकी के कार्यक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होगी उसे संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।कैबिनेट मंत्री ने पुलिस अधिकारी को बाहरी लोगों का सत्यापन और शहर में यातायात व्यवस्था के लिए नियम बनाने के भी निर्देश दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *