ऋषिकेश

Rishikesh Rafting: समय से पहले हुई राफ्टिंग बंद! जानिए क्या है वजह?

Rishikesh Rafting: पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से गंगा में राफ्टिंग प्रबंधन समिति के सचिव जसपाल चौहान ने अग्रिम आदेश तक मंगलवार से राफ्टिंग के संचालक पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

समय से पहले हुई राफ्टिंग बंद (Rishikesh Rafting)

सितम्बर से 30 जून तक गंगा में राफ्टिंग का संचालन होता है। जुलाई और अगस्त में बरसात के समय गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है। जिस वजह से 2 महीने राफ्टिंग (rishikesh news) का संचालन बंद रहता है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से पर्यटन विभाग ने पहले ही राफ्टिंग का संचालन कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी और क्लब हाउस से बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Dehradun Crime: धान की रोपाई से शुरू हुआ कलेश! एक व्यक्ति की मौत

ब्रह्मपुरी से भी बंद हुई राफ्टिंग

विभाग की ओर से केवल ब्रह्मपुरी से ही राफ्टिंग का संचालन हो रहा था। लेकिन, मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने यहां से भी राफ्टिंग बंद कर दी है।

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर (Rishikesh Rafting Closed)

पहाड़ों में तेज बारिश के कारण मैदानी इलाकों में गंगा (rishikesh weather) का जलस्तर बढ़ रहा है। लक्ष्मण झूला, स्वर्ग आश्रम, मुनिकीरेती, तपोवन, त्रिवेणी घाट आदि जगहों पर गंगा नदी घाटों और तटों को छूकर बह रही है। जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम लगातार घाटों पर निगरानी बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Doiwala News: फिर से टोल प्लाजा पर अनियंत्रित हुआ डंपर! हुआ बड़ा हादसा

राफ्टिंग प्रबंधन समिति के सचिव ने क्या कहा?

गंगा नदी राफ्टिंग (Rishikesh Rafting Latest Update) प्रबंधन समिति के सचिव और साहसिक पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि इन दिनों गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार 24 जून से गंगा में राफ्टिंग का संचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर राफ्टिंग संचालन व्यवसाईयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *