नैनीताल

Rishikesh Rainfall: बारिश ने तोड़ा 23 साल का रिकॉर्ड! मचा हाहाकार

Rishikesh Rainfall: देहरादून एयरपोर्ट पर अगस्त महीने की बारिश ने अब तक के सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है। अगस्त महीने में देहरादून एयरपोर्ट पर कल 986.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। ऐसा होने पर 23 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है।

2002 में रखा था बारिश का रिकॉर्ड (Rishikesh Rainfall)

देहरादून एयरपोर्ट मौसम विभाग साल 2002 से बारिश के रिकॉर्ड रख रहा है। इससे पहले यहां बारिश का कोई भी डाटा मौसम विभाग के पास नहीं है। इस वजह से अधिक बारिश को देखते हुए यह भी संभावना है की बारिश ने इससे पहले के भी कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए होंगे।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Temple: योग नगरी स्थित 300 साल पुराने हनुमान मंदिर का इतिहास

2013 में आया था सैलाब

इस साल जुलाई के अलावा अगस्त ही नहीं बल्कि मई और जून में भी बारिश ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। जिस वजह से बारिश के फिलहाल से 2025 तक का यह साल काफी महत्वपूर्ण है जिससे मौसम वैज्ञानिक और पर्यावरणविद हैरान हो गए हैं। साल 2013 में केदारनाथ में भयंकर जल प्रलय आई थी। उस दौरान भी अगस्त में केवल 298 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।

एक महीने के अंदर टूटा रिकॉर्ड (Rishikesh Rainfall News)

दरअसल, 2013 में अगस्त में केवल 298 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। किसी भी साल के सभी महीना में लगभग 2200 से 2300 मिमी तक ही बारिश दर्ज की जाती है। लेकिन, इस साल केवल अगस्त में ही है आंकड़ा 1000 के करीब पहुंच गया है। किसकी वजह से पहाड़ों से लेकर मैदान तक तबाही मची हुई है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: तीर्थ नगरी ऋषिकेश बन रहा अय्याशी का अड्डा, प्रशासन मौन

इस साल अगस्त में 986.9 मिमी बारिश हुई है। क्लाइमेट चेंज और मानव हस्तक्षेप के कारण ऐसी घटनाएं हुई हो रही है। कभी काम तो कभी ज्यादा बारिश होना पहाड़ों के लिए सबसे ज्यादा (Rishikesh News) नुकसानदायक होता है। सरकार को विकास और पर्यावरण का तालमेल बिठाकर ही कार्य करने चाहिए वरना वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड का नामोनिशान मिट जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *