ऋषिकेश

Rishikesh: शपथ समारोह खत्म होते ही बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों में हुई हाथापाई

Rishikesh News: ऋषिकेश में नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय परिसर में आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, सभासद रेणुका भंडारी, सुरुचि अवस्थी, जितेंद्र धाकड़ और मुरलीधर शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। लेकिन इस शपथ समारोह के बाद वहां जोरदार झगड़ा शुरू हो गया। 

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े (Rishikesh Fight Video)

ऋषिकेश (Rishikesh News) में नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय में अध्यक्ष और सभासदों की शपथ ग्रहण के बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। सुरक्षा में तैनात थाना लक्ष्मण झूला पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से थाना लक्ष्मण झूला में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:  Freedom Fighters: अंग्रेजों से लोहा लेने वाले उत्तराखंड के महान वीर  

सुबह हुआ हंगामा और शपथ समारोह

शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, सभासद रेणुका भंडारी, सुरुचि अवस्थी, जितेंद्र धाकड़ और मुरलीधर शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। यमकेश्वर एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने अध्यक्ष और सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। 

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

शपथ ग्रहण करने के बाद भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आपस में जमकर नारेबाजी (rishikesh congress-bjp fight) शुरू हो गई। नारेबाजी धीरे-धीरे लड़ाई में बदल गई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई को पुलिस कर्मचारियों की मदद से शांत कराया गया। फिलहाल थाने में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं की गई है। 

"यह लेख जुलाई 2025 में तकनीकी रूप से अपडेट किया गया।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *