स्पोर्ट्स

Rohit Sharma: अब वनडे क्रिकेट को भी रोहित शर्मा ने कहा अलविदा!

Rohit Sharma: रोहित शर्मा टेस्ट और T20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। अब उन्होंने अचानक वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसे उनकी ODI रिटायरमेंट से जोड़ा जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों और सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। लोगों द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है कि हिटमैन ने वनडे करियर (rohit sharma ODI retirement news) को भी अलविदा कह दिया है। अब क्या इस तस्वीर और वायरल दावे का हकीकत से कोई लेना-देना है या नहीं? अगर आप भी सच जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आखिरी तक पड़े।

Rohit Sharma की इंस्टाग्राम स्टोरी

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (rohit sharma instagram story) पर अपने हेलमेट की तस्वीर साझा की है। जिस पर उन्होंने जून 23, 2025 की तारीख लिखी हुई है। उन्होंने साथ में यह भी लिखा है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने का उन्हें हमेशा गर्व होगा। इस तस्वीर के सामने आते ही कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा करना शुरू कर दिया है कि रोहित ने ODI फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है।

यह भी पढ़ें: IND VS ENG Test Match: ऋषभ पंत ने MS धोनी को पीछे छोड़ा

रोहित ने क्या कहा?

रोहित ने स्टोरी शेयर की है। लेकिन, उन्होंने अपने रिटायरमेंट से संबंधित अपने पोस्ट (rohit sharma retirement from ODI) में कुछ भी नहीं लिखा है। इसके अलावा बीसीसीआई ने भी रोहित की रिटायरमेंट के संबंध में कोई अधिकारीक पुष्टि नहीं की है। जिससे यह साबित होता है की ODI रिटायरमेंट के सारे दावे झूठ साबित हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Traffic: गलियों में जा रहे यात्री वाहन! स्थानीय लोग हुए परेशान

अगला मैच कब खेलेंगे रोहित? (Rohit Sharma News)

रोहित शर्मा आप सिर्फ ओदी मैच में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। इस लिहाज से वह अगली बार टीम इंडिया के लिए अगस्त महीने में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया को अगस्त महीने में तीन ODI मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इसके अलावा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन-तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। अगर रोहित शर्मा सभी मैच के लिए उपलब्ध रहे तो 2025 के अंत तक वह केवल 9 मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *