क्राइमहरिद्वार

Roorkee: बेशर्म निकला असिस्टेंट प्रोफेसर, Viva की आड़ में छात्राओं से छेड़छाड़

Roorkee: रुड़की के सरकारी डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिकल लेने आए चुड़ियाला डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने 12 छात्राओं से छेड़छाड़ की। आरोपित ने वायवा के दौरान छात्राओं को बंद कमरे में गलत तरीके से छुआ और एक छात्रा के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया। इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। 

15 मई की दोपहर को हुई घटना (Roorkee News)

गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। कॉलेज में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का फिजिक्स का प्रैक्टिकल चल रहा था। 

Viva की आड़ में छात्राओं से छेड़छाड़

प्रैक्टिकल लेने के लिए हरिद्वार जिले के ही भगवानपुर क्षेत्र में स्थित चुड़ियाला डिग्री कॉलेज (Churiyala Degree College News) से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल अलीम अंसारी उम्र 55 निवासी कुकड़ावाला, डोईवाला (देहरादून) आया था। आरोप है कि आरोपित छात्राओं को बंद कमरे में बुलाकर वायवा यानी मौखिक परीक्षा ले रहा था। 

छात्राओं को गलत तरीके से छुआ

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल अलीम अंसारी ने प्रश्नों का उत्तर देते समय कई छात्राओं को गलत तरीके से छुआ। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उसने नंबर काटने की धमकी दी। बेशर्मी की हद तब पार हुई जब असिस्टेंट प्रोफेसर ने एक छात्र की हथेली पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया और घर जाकर रात में बात करने को कहा। 

Uttarakhand Rainfall: गर्मी से मिलेगी राहत, आज बरसेंगे बादल

छात्रों ने जमकर किया हंगामा (Roorkee)

पीड़ित छात्रा ने कमरे से बाहर आकर यह बात अन्य छात्राओं को बताई। इसके बाद उन्होंने भी अपने साथ गलत हरकत होने की जानकारी दी। जब बात फैली तो पता चला कि आरोपित ने करीब 12 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है। इस बात की जानकारी कॉलेज में मौजूद छात्रों को मिली जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इस घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को भी दी गई। 

पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया

कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने छात्रों को शांत करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद उसको कोतवाली ले गए। तब तक छात्राओं के घर वाले भी कॉलेज पहुंच गए। पुलिस के पीछे-पीछे छात्रों के स्वजन व छात्र भी कोतवाली पहुंच गए और वहां भी हंगामा किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले में एक छात्रा ने तहरीर दी है। उसके आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़ित छात्राओं की संख्या बढ़ाने की आशंका

कॉलेज में 2 दिन से प्रैक्टिकल चल रहे थे। हैरानी वाली बात यह है कि बुधवार को भी आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर ने ही प्रैक्टिकल लिया था। जिस वजह से आशंका जताई जा रही है कि बुधवार को भी आरोपित ने छात्रों के साथ छेड़छाड़ की होगी। इस मामले के बाद वह छात्राएं भी सामने आ सकती है। 

IRFC Share Price: IRFC के शेयर में करीब 5% की तेजी, जल्दी बेच दें

बेशर्म निकला असिस्टेंट प्रोफेसर (Churiyala Degree College Professor News)

आरोपित ने कालेज प्रबंधन और पुलिस से कहा कि उसने छात्राओं को छुआ लेकिन उसकी मंशा गलत नहीं थी। छात्रा की हथेली पर मोबाइल नंबर लिखने की बात का वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि मामले में यूनिवर्सिटी को अवगत करा दिया गया है। बुधवार और गुरुवार का हुए प्रैक्टिकल निरस्त कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *