Rudraprayag Accident: सड़क हादसे में 03 लोगों की मौत, खाई में गीरी स्कूटी
Rudraprayag Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले (Rudraprayag) में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कूटी खाई में जा गिरी जिस वजह से तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन तब तक तीनों युगों की मौत हो गई थी।
रुद्रप्रयाग में हुआ भीषण सड़क हादसा
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag News) जिले के दुर्गधर चोपता क्षेत्र में कुंडा धानकोट के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सड़क दुर्घटना होने के बाद परिजनों को पुलिस ने जानकारी दे दी है।
Chamoli Fire: आग में झुलसे दादी-पोता, हुई दर्दनाक मौत; हैरान कर देगी वजह
देर रात हुआ हादसा (Rudraprayag Accident)
7 मार्च की देर रात को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि दुर्गधर चोपता के पास एक स्कूटी खाई में गिर गई है। जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
Dehradun News: पुलिस ने विकासनगर में तीन क्विंटल मिलावटी पनीर किया जब्त
100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी
सूचना पर पोस्ट रतूड़ा से एसडीआरएफ टीम (Rudraprayag bike accident)उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। स्कूटी दुर्गाधार चोपता क्षेत्र के अंतर्गत कुंडा धानकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। स्कूटी पर तीन युवक सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।