Rudrapur Crime: जंगल में मिला महिला का अधजला शव, पति पर शक
Rudrapur Crime: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर (Rudrapur) में एक महिला का अधजला शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जिसके लिए पुलिस सर्विलांस सहित सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में लगी हुई है। रुद्रपुर के जंगल में शनिवार को एक महिला का 90% जला हुआ शव मिला। घर से केवल 400 मीटर दूर शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है।
शनिवार को हुई अप्रिय घटना (Rudrapur Crime)
पुलिस ने शव की शिनाख्त 34 वर्षीय अनीता पत्नी सुरेश के रूप में की है। प्रथम दृष्टि में पुलिस को महिला की हत्या की आशंका है। जिसके लिए पुलिस ने पति से पूछताछ की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता शनिवार की सुबह घर पर नहीं थी। अनीता के नंदोई अंकित ने जब बच्चों से मां के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने भी नहीं पता की मां कहां चली गई है। सुबह 9:00 बजे के बाद महिला की तलाश की गई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों को जंगल में अनीता का शव पेड़ के नीचे अधजली अवस्था में मिला। महिला की पहचान ग्रामीणों ने पांव में लगे महावर और कद-काठी से की। सीओ विमल रावत ने बताया कि मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल डीएनए जांच कराई जा रही है।
घटना कैसे हुई अभी इस बात का सुराग नहीं लग पाया
घटना कैसे हुई अभी (Rudrapur Crime News) इस बात का सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। मृतका अनीता अपने पीछे अपनी 9 साल की बेटी रिया, 7 साल का बेटा आयुष तथा 3 साल की बेटी नव्या को रोते-बिलखते छोड़ गई है। फिलहाल उक्त घटना के बाद मौक़े पर पहुचे सी ओ खटीमा विमल रावत महिला की सन्धिग्ध मौत मामले में जाँच की बात कह रहे है l फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेज दिया है l वही मृतका अनीता के परिजनों व बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल है l