धार्मिक

Sawan Wishes in Hindi: सावन पर अपनों को भेजे भक्ति और प्यार भरे संदेश

Sawan Wishes in Hindi: सावन का पहला सोमवार आज यानी 14 जुलाई को पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति भाव से बनाया जा रहा है। सावन का पहला सोमवार शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन भोलेनाथ के भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं और व्रत भी रखते हैं। ऐसी मान्यता है की पावन महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

कल शिव मंदिरों में लगेगी लंबी लाइन (Sawan Wishes in Hindi)

सावन के पहले सोमवार के लिए अभी से कुछ शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कटारे लगनी शुरू भी हो गई है। हर गली मोहल्ले में हर हर महादेव और बम भोले बम की बूंद भी सुनाई दे रही है। कई श्रद्धालु कावड़ यात्रा पर भी निकलने लगे हैं। ऐसे में घर में बैठे लोग अपने प्रिय जनों को सावन के पहले सोमवार पर बधाई का संदेश देकर इस दिन को और खास बनाते हैं। अगर आप भी अपने प्रिय जनों को बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए संदेश उन्हें भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Sawan Vrat Tips: सावन का व्रत रखते समय भूल कर भी ना करें पांच काम


नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय
भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय
तस्मै नकाराय नमः शिवाय

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय
भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय
तस्मै नकाराय नमः शिवाय

शिव की जटाओं से बरसती है अमृतधारा,
हर हर महादेव बोले जग ये सारा।
भोलेनाथ की भक्ति में आओ हम हो जाएं मगन,
शिव जी को कर दें अपना सर्वस्व अर्पण।
सावन के सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

शिव की जटाओं से बरसती है अमृतधारा,
हर हर महादेव बोले जग ये सारा।
भोलेनाथ की भक्ति में आओ हम हो जाएं मगन,
शिव जी को कर दें अपना सर्वस्व अर्पण।
सावन के सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

ना चाहत है सोने की,
ना मांगू चांदी का हार,
भोले बस इतना वरदान दे,
तेरे नाम से रोशन हो मेरा संसार।

ना चाहत है सोने की,
ना मांगू चांदी का हार,
भोले बस इतना वरदान दे,
तेरे नाम से रोशन हो मेरा संसार।

भोले के नाम से चलता है,
सावन का ये महीना प्यारा।
हर सोमवार मन में लाना,
श्रद्धा-भक्ति का उजियारा।

यह भी पढ़ें: Sawan Puja Vidhi: सावन के पहले दिन ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा

भोले के नाम से चलता है,
सावन का ये महीना प्यारा।
हर सोमवार मन में लाना,
श्रद्धा-भक्ति का उजियारा।

हर-हर महादेव के नारे से,
गूंजे ये सावन का समां।
भक्ति में डूबा हर दिल कहे,
भोलेनाथ तुम रहो हमारे संग सदा।

हर-हर महादेव के नारे से,
गूंजे ये सावन का समां।
भक्ति में डूबा हर दिल कहे,
भोलेनाथ तुम रहो हमारे संग सदा।

यह भी पढ़ें: Sawan 2025 Upay: पसंद की शादी का रास्ता खोलेंगे सावन के ये उपाय

शिव सत्य है, शिव सुंदर है,
शिव आदि है, शिव अनंत है।
सावन के इस सोमवार पर,
उसकी कृपा सब पर है।
सावन के सोमवार की शुभकामनाएं

शिव सत्य है, शिव सुंदर है,
शिव आदि है, शिव अनंत है।
सावन के इस सोमवार पर,
उसकी कृपा सब पर है।
सावन के सोमवार की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *