नौकरी

SBI Clerk Jobs 2024: SBI में 10,000+ पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

SBI Clerk Jobs 2024: भारतीय स्‍टेट बैंक में बंपर भर्तियां निकली हैं। अगर आप भी बैंक की नौकरी करने के इच्छुक है, तो इस मौके को बिलकुल भी न गवाएं। एसबीआई ने 13,000 से अधिक पदों पर क्‍लर्क कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। सबसे जरूरी बात यह है की इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। अगर आप भी बैंक की नौकरी करना चाहते हैं, तो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन की आखिरी तारीख (SBI Clerk Jobs 2024)

इन सभी पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है। इससे पहले अप्‍लाई करना न भूलें। 

यह भी पढ़ें: Air Pollution: जहरीली हवा ने छीन ली लाखों जिंदगियां, क्या आप सुरक्षित हैं?

किसके लिए निकली कितनी वैकेंसी (SBI Clerk Jobs Vacancy)

एसबीआई ने कुल 13 हजार 735 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें अनारिक्षत वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए 5870 पद हैं। इसी तरह ओबीसी अभ्‍यर्थियों के लिए 3001 पदों पर वैकेंसी है। एससी उम्‍मीदवारों के लिए 2118 पदों पर नौकरियां हैं। एसटी के लिए 1385 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ईडब्‍ल्‍यूएस वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए 1361 पद आरक्षित हैं। 

आवेदन करने का नियम (SBI Clerk Jobs Exam Date)

एसबीआई में इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार सिर्फ एक राज्‍य के लिए ही आवेदन कर सकता है। खास बात यह है कि आप जिस भी राज्‍य के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आप वहां की स्‍थानीय भाषा को लिखना पढ़ना बोलना अच्‍छी तरह समझते हो। 

आवदेन करने की योग्यता (SBI Clerk Jobs Eligibility)

एसबीआई में निकली इन भर्तियों के लिए किसी भी कैंडिडेट अंडर ग्रेजुएट हो। वह अभ्‍यर्थी भी आवदेन कर सकते है जिन्होंने फाइनल इयर के स्‍टूडेंट हों। लेकिन इस बात का ख्‍याल रखें कि आपने अपनी डिग्री 31 दिसंबर 2024 से पहले पूरी कर ली हो। 

आयु सीमा (SBI Clerk Job Age Limit)

इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए आयुसीमा निर्धारित की गई है। 20 से 28 वर्ष का कोई भी अभ्‍यर्थी इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकता है। उम्‍मीदवार का जन्‍म 2 अप्रैल 1996 से पहले और एक अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। 

सेलेक्‍शन और सैलेरी (SBI Clerk Job Salary)


इन भर्तियों के लिए सबसे पहले अभ्‍यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। इसमें पास हुए उम्‍मीदवारों को मुख्‍य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने वालों को स्‍थानीय भाषा का टेस्‍ट भी देना होगा, जिसके बाद फाइनल रिजल्‍ट घोषित किया जाएगा। इन अभ्‍यर्थियों को 17900 से लेकर 47920 रुपये तक की सैलेरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *