Share Market Today: सेंसेक्स 600 अंक से गिरा, निफ्टी 23 हजार से नीचे
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह की शुरुआत आशंका पूर्ण तरीके से की है। आज सुबह 9:00 बजे तक बीएसई (BSE) सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा गिरकर 75637.65 के करीब कारोबार कर रहा था। इसके अलावा एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती बाजार समय में 156.60 अंक गिरकर 22950 अंक से नीचे रहा है।

कारोबार का रिजल्ट नेगेटिव
भारतीय शेयर बाजार ने अपने नुकसान (Share Market Today) को थोड़ा काम किया लेकिन रिजल्ट अभी भी नकारात्मक ही है। सुबह 9:46 बजे के आसपास, सेंसेक्स 372 अंकों की गिरावट के साथ 75800 अंक से थोड़ा ऊपर था। इसके अलावा निफ्टी 107 अंकों की गिरावट के साथ 23000 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था।
अब तक इन्हें हुआ लाभ
30 शेयर वाले सेंसेक्स (sensex) प्लेटफार्म पर, अब तक लाभ कमाने वालों में आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स और एलएंडटी शामिल हैं। लेकिन, जोमैटो,एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स पीछे गए हैं।
यह भी पढ़ें: Income Tax: सावधान! इन गलतियों से हो सकते है आयकर विभाग का शिकार
निफ्टी स्मॉलकैप में गिरावट
व्यापक बाजारों में ऐसा होना बेहद गंभीर बात है। निफ़्टी (NIFTY) स्मॉल कैप 100 इंडेक्स हावी रहा और सत्र में 3.10% गिर गया इसके बाद निफ़्टी स्मॉल कैप 250 इंडेक्स में भी 3.06% की गिरावट देखी गई।
निफ़्टी मीडिया इंडेक्स पिछड़ गया (Share Market Live)
रीजनल रूप से, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे रंग में एकमात्र अपवाद रहे और क्रमशः 0.98 प्रतिशत और 0.10 प्रतिशत अधिक कारोबार किया। वहीं, निफ्टी मीडिया इंडेक्स पिछड़ गया और सत्र में अब तक 2.55 प्रतिशत गिर गया।
घरेलू इक्विटी बाजार
घरेलू इक्विटी बाजार से संकेत लेते हुए, शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 86.44 पर आ गया।