Share Market Today: ऑटो, FMCG, IT सेक्टर में जोरदार खरीदारी हुई
Share Market Today: शेयर बाजार में 5 मई को तेजी के साथ कारोबार जारी है। Sensex करीब 375 अंक उछलकर 80,885 पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा NIFTY today करीब 125 अंक फिसल कर 24,475 पर ट्रेड कर रहा है।
इन स्टॉक्स में हो रही खरीदारी (Share Market Today)
बाजार में ऑटो, एमएफसीजी, आईटी सेक्टर में जोरदार खरीदारी हो रही है। निफ्टी में Adani Enterprises और Asian Paints के शेयर 5-2% की मजबूती के साथ top gainer shares है। आज बाजार में बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी में Axis Bank share price, doctor reddy’s share price के शेयर करीब एक-एक परसेंट तक फिसल कर टॉप लूजर्स हैं।
Bank Holidays May 2025: घर से निकलने से पहले जानें बैंक खुला है या नहीं
ग्लोबल संकेत मिक्स (Stock Market)
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स नजर आ रहे हैं. आज ज्यादातर एशियाई बाजार बंद हैं। जो खुले हैं, उनमें दबाव दिख रहा है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। सोमवार को Dow Jones Industrial में 564 अंकों की तेजी रही और यह 41,317.43 के लेवल पर बंद हुआ NASDAQ Composite में 267 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 17,977.73 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 84 अंक बढ़कर 5,686.67 के लेवल पर बंद हुआ है। एशिया की बात करें तो आज GIFT NIFTY में 0.50 फीसदी बढ़त दिख रही है तो निक्केई 225 आज बंद है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग आज बंद है। ताइवान वेटेड में 1.87 फीसदी कमजोरी दिख रही है, तो कोस्पी और शंघाई कंपोजिट आज बंद हैं।
SBI के शेयरों में गिरावट देखने को मिली (losers shares today)
आज के कारोबार में देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई (SBI) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।आज एसबीआई करीब 2 फीसदी टूटकर 782 रुपये पर आ गया, जबकि बीते कारोबारी दिन पर यह 800 रुपये पर बंद हुआ था। बैंक ने वीकेंड पर तिमाही नतीजे जारी किए थे और मुनाफा सालाना बेसिस पर 10 फीसदी घटा। लेकिन तिमाही बेसिस पर 10 फीसदी बढ़ा है।