राजनीति

Shashi Tharoor: कांग्रेस ने शशि थरूर को किया अलर्ट, बोले- लक्ष्मण रेखा की पार

Shashi Tharoor: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज हुई बैठक में भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति पर चर्चा हुई है। बैठक में सभी नेताओं ने अपना पक्ष रखा। सभी ने एक सुर में पार्टी का संदेश देश तक पहुंचाने की बात कही। लेकिन लोकसभा सांसद शशि थरूर के दिए गए बयानों को लेकर कांग्रेस पार्टी में बेहद नाराजगी देखने को मिली है। पार्टी के एक नेता ने यह तक कह दिया कि इस बार शशि थरूर ने लक्ष्मण रेखा लांग दी है। पार्टी के आलाकमान ने नेताओं (Shashi Tharoor) को हिदायत दी है कि वह इस मुद्दे पर अपनी व्यक्तिगत राय व्यक्त करने के बजाय पार्टी का पक्ष जरूर रखें। 

शशि थरूर ने Donald Trump को बनाया निशाना

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने 12 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर की घोषणा पर एक्स पर एक पोस्ट डाली थी। उसे पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की और साथ ही किसी तीसरे देश द्वारा मध्यस्थता की बात को नकारा था। उन्होंने कहा था कि- “ट्रंप ने इंटरनेट मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम को लेकर किए गए पोस्ट पसंद करने लायक नहीं है। इसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान को गलत तरीके से एक तराजू में तोलने की कोशिश की है और यह हैरान करने वाला है। भारत आतंकी वारदातों का पीड़ित है और पाकिस्तान आतंकवाद का पोषण करने वाला देश है। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है और यह सच्चाई पूरी दुनिया जानती है। वहां के नेता भी इस सच्चाई को स्वीकार करते हैं। इसके बावजूद भी ट्रंप ने इस तरह के पोस्ट किए हैं।

Rishikesh: गलत आपत्ति रिपोर्ट दिखाकर कर्मचारी ने मांगी रिश्वत, हुआ गिरफ्तार

कांग्रेस ने शशि थरूर को आड़े हाथों लिया

बैठक में कांग्रेस (congress warned shashi tharoor) के एक नेता नहीं है मुद्दा उठाया और शशि थरूर की पोस्ट और बयान पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि शशि थरूर ने लक्ष्मण रेखा पार की है। आज की कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक में यह भी कहा गया है कि यह वक्त निजी राय देने का नहीं है। हालांकि यह कहते हुए किसी का नाम नहीं लिया गया लेकिन शशि थरूर लिए यह संदेश दिया गया। कि यह वक्त निजी राय देने का नहीं बल्कि पार्टी के संदेश को रखना चाहिए। 

Haridwar Crime: युवती की आँखों में झोंकी मिर्च, दुष्कर्म के बाद किया हमला

कांग्रेस पार्टी की तीसरी बैठक (Shashi Tharoor)

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत अन्य नेता शामिल थे। पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की यह तीसरी बैठक थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *