परीक्षा

SSC Protest: खराब सिस्टम, गलत वेंडर! जानें क्यों सड़कों पर हैं छात्र

SSC Protest: कर्मचारी चयन आयोग की सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 भर्ती परीक्षा में तकनीकी और प्रशासनिक गड़बड़ियों के खिलाफ पूरे देश में अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली से लेकर लखनऊ, पटना और जयपुर तक छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली की मांग की है।

क्या है पूरा मामला? (SSC Protest)

दरअसल, एसएससी पोस्ट फेज-13 परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित होनी थी। लेकिन परीक्षा के बीच जमकर हंगामा हो रहा है। क्योंकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई। सभी का कहना है कि कई स्थानों पर बिना पहले सूचना के अचानक परीक्षा रद्द कर दी। जिस वजह से कई परीक्षार्थियों को आर्थिक नुकसान हुआ है और मानसिक पीड़ा भी हुई है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान सरवर बार-बार क्रैश हुआ और कंप्यूटर सिस्टम भी सही से काम नहीं कर रहे थे। कई जगह तो माउस भी ढंग से नहीं चल रहे थे।

यह भी पढ़ें: BSF Jobs Latest: दसवीं पास के लिए BSF में निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

पेपर लीक का मुद्दा उठाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ अभ्यर्थियों को 500 से 600 किलोमीटर (SSC Exam 2025) दूर के परीक्षा केंद्र दिए गए थे। इसके अलावा कुछ ने आरोप लगाए हैं की परीक्षा के सवाल हर दिन एक जैसे आ रहे हैं। कई अभ्यर्थियों ने दावा भी किया है कि हर दिन वही प्रश्न पत्र रिपीट किया जा रहा था। इन सभी बातों से इशारा पेपर लीक की तरफ किया गया।

परीक्षा का वेंडर गलत (SSC Protest Update)

अभ्यर्थियों ने बताया की परीक्षा का वेंडर सही कंपनी को नहीं दिया गया है। पहले टेंडर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के पास था। जो अब दूसरी कंपनी को दे दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रौनक खत्री ने कहा है की परीक्षा का वेंडर काली सूची में शामिल कंपनी को दिया गया।

यह भी पढ़ें: Career Tips: सफलता के पीछे ही भागते रहोगे? या अपने से ये सवाल भी पूछोगे

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जब सभी अभ्यर्थियों ने गड़बड़ियों के खिलाफ शांतिपूर्वक तरीके से जंतर मंतर और सीजीओ कंपलेक्स (SSC Protest News) के बाहर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दी। ऐसा करने से सभी अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए। सभी की एक ही मांग है की परीक्षा प्रणाली निष्पक्ष और पारदर्शी हो।

प्रदर्शनकारियों की मांग (SSC Protest Reason)

प्रदर्शनकारियों में परीक्षार्थी और शिक्षक शामिल है। जिन्होंने एसएससी और परीक्षा संचालक वेंडर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक अभ्यर्थी ने बताया कि परीक्षा केंद्र कर्नाटक दे दिया जबकि हमने कानपुर चुना था और वहां पहुंचकर पता चला की परीक्षा रद्द हो गई। एक जगह जब अभ्यर्थी ने कंप्यूटर माउस काम न करने की बात कही तो उसे शांत कराने के लिए बाउंसर बुला लिए गए।

  • छात्रों की मांग है की परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
  • परीक्षा वेंडर की समीक्षा हो और पुनः चयन किया जाए।
  • रद्द की गई परीक्षाओं को फिर से आयोजित किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।
  • इसके अलावा पुलिस लाठीचार्ज की जांच कर दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *