SSC Tier 2 Exam: परीक्षा के लिए इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
SSC Tier 2 Exam: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 02 परीक्षा (SSC CGL Exam Date)18,19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।जो भी कैंडीडेट्स फेज दो परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, वह अधिकृत वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
यह परीक्षाएं होंगी आयोजित (SSC Tier 2 Exam)
एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में एसएससी सीजीएल,सीएचएसएल, जीडी कांस्टेबल,जेई,एमटीएस और सीपीओ शामिल है।
यह भी पढ़ें: Jobs 2025: CBSE अच्छे पद पर सरकारी नौकरी का दे रही मौका
एसएससी सीजीएल परीक्षा की जानकारी (SSC CGL Exam)
एसएससी सीजीएल परीक्षा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। दोनों ही चरणों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होती है। यह परीक्षा में डियर एक में 100 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होते हैं और हर सवाल के लिए दो अंक दिए जाते हैं। इसके अलावा टायर 2 परीक्षा में तीन पेपर होते हैं।
इनमें से एक पेपर सभी पदों के लिए जरूरी होता है। दूसरा पेपर जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए होता है। तीसरा पेपर सहायक लेखक परीक्षा अधिकारी के लिए आयोजित किया जाता है।
एसएससी सीजीएल परीक्षा में असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, अस्सिटेंट अकाउंटेंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर जैसे पदों पर भर्ती होती है।
ऑनलाइन जारी होगा प्रवेश पत्र (SSC Tier 2 Admit Card)
एसएससी टियर 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित होंगे। कैंडिडेट लोगिन डिटेल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।