Stenographer Job: ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकली बंपर भर्तियां
Stenographer Job: बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के कुल 13 पदों पर भर्तियां निकली है। यह भर्ती ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकली है। आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 10 नवंबर रात तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। चुने गए कैंडिडेट्स को हर महीने 56,100 से लेकर 1,77,500 तक की सैलरी मिलेगी। आगे बढ़ते हैं भर्ती के लिए योग्यता और अन्य जानकारी।
कौन कर सकता है अप्लाई? (Stenographer Job)
अभ्यर्थी जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो। इसमें लॉ ग्रैजुएट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास इंग्लिश शॉर्टहैंड में कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड का वैलिड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: CAT Exam Tips: एग्जाम से पहले भूलकर भी न करें ये चार गलतियां
न्यूनतम और अधिकतम आयु
अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम आयु 21 साल है और अधिकतम आयु 43 साल रखी गई है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमित छूट दी जाएगी।
आवेदन के लिए फीस (Stenographer Jobs Latest)
मुंबई हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के पदों पर आवेदन करने के लिए सभी अनारक्षित उम्मीदवारों को ₹1000 का आवेदन शुल्क देना है। ध्यान दें कि यह फीस केवल ऑनलाइन मोड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट, बैंकिंग या फिर यूपीआई से जमा की जा सकती है। फीस जमा नहीं किए गए जाने पर फॉर्म्स रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: राज्य में दो दिन इन जिलों में गरजेंगे बादल
कैसे होगा चयन?
- इन पदों के लिए चयन तीन स्टेज में होगा और कुल 100 नंबर की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसमें पहला स्टेज शॉर्टहैंड टेस्ट होगा। इसमें 40 नंबर के लिए दो इंग्लिश पैसेज कल 500 शब्द दिए जाएंगे। 5 मिनट की डिक्टेशन होगी और 30 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करना होगा।
- दूसरे स्टेज में टाइपिंग टेस्ट होगा जिसमें 40 नंबर के लिए 400 शब्दों का इंग्लिश पैसेज 10 मिनट के अंदर टाइप करना होगा।
- तीसरा और आखिरी चरण वाइवा वॉइस या पर्सनल इंटरव्यू होगा जिसमें 20 नंबर दिए जाएंगे। सभी चरण पास करने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके अलावा एग्जाम और इंटरव्यू की तारीख बाद में ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताई जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई (Stenographer Jobs 2025)
- सबसे पहले मुंबई हाईकोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और होम पेज पर रिक्रूटमेंट क्षेत्र में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और मांगी गई सभी जानकारी भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद मिली आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और फॉर्म में पर्सनल एजुकेशनल और सभी अन्य डिटेल्स भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। इसके बाद हजार रुपए की फीस ऑनलाइन पेमेंट करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

