गैजेट्स

Studio Ghibli Image: अपनी तस्वीर को दें Ghibli लुक, वो भी एकदम फ्री

Studio Ghibli Image: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर दिन कुछ ना कुछ नया लेकर आ जाता है। जिसकी वजह से दुनिया भर के यूजर्स भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फैन बन गए हैं। इस बार ChatGPT ने अपने नए इमेज जेनरेशन फीचर से इंटरनेट पर भोपाल मचा दिया है। इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें (Studio Ghibli Image) वायरल हो रही हैं। यूजर्स इन दिनों अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli स्टाइल में बदल रहे हैं। अगर आप भी अपनी तस्वीरों में जादू लाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल (Studio Ghibli Photo) को आखिर तक जरूर पढ़े।

तहलका मचा रही फोटोस

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर, राजपाल यादव से लेकर प्रेमानंद जी महाराज जी और कई नेताओं और सेलिब्रिटीज के फोटोज इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रहे हैं। आज हम आपको इस फीचर के बारे में बताने वाले हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि आप कैसे फ्री में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

क्या है Studio Ghibli? (Studio Ghibli Use)

Ghibli का इस्तेमाल करने से पहले आपके जानिए कि इसकी जरूरत क्या है? Studio Ghibli एक जापानी एनिमेशन फिल्म स्टूडियो है जिसे 1985 में शुरू किया गया था। यह कंपनी हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स की मदद से हाई क्वालिटी एनीमेशन (ghibli chatgpt ) फिल्में क्रिएट करने के लिए जानी जाती है। इनमें खूबसूरती, ड्रीम लाइक एनीमेशन की जाती है। 

Oppo F29 Specifications ने मचाया धमाल, कम कीमत में बिंदास फोन

क्या है कीमत?

यह सुविधा ChatGPT के प्लस, प्रो, टीम और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फ्री यूजर्स के लिए इसे थोड़ी देरी से जारी किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 1,700 रुपए हर महीने की है। 

कैसे बनाएं फोटो? (ghibli studio ChatGPT)

Studio Ghibli स्टाइल में फोटो बनाने के लिए ChatGPT के इमेज जेनरेशन टूर का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले चैट गुप्त खोलें और एक इमेज बनाने के ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे शो में लैंडस्केप इन थे स्टूडियो Ghibli स्टाइल (chatgpt image generator) फिर अपनी पसंद का रंग कैरेक्टर या बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं। 

अगर ChatGPT नहीं तो क्या करें?

अगर आप बिना पैसे खर्च किए ( Free Studio Ghibli image) इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो दूसरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स जैसे Craiyon, DeepAI, Playground AI, Leonardo AI की मदद से भी इस तरह की इमेज बनाई जा सकती है। हालांकि, उनकी क्वालिटी ChatGPT से थोड़ी कम हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *