उत्तराखंड

Tehri Accident: खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र की मौत, कुछ दिन पहले खरीदी थी गाड़ी

Tehri Accident: चंबा थाना की कुमाल्डा क्षेत्रांगत आनंद चौक के पासचंबा थाना की कुमारदा क्षेत्रगट आनंद चौक के पास एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई है। चंबा थाना अध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि कर संख्या में पिता पुत्र सवार थे जो माल देवता से चंबा की ओर जा रहे थे। आनंद चौक के पास अनियंत्रित होकर कर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। 

पिता-पुत्र की मौके पर हुई मौत (Tehri Car Accident)

कार में सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर दोनों के शव बाहर निकाले। मृतकों में मूसा सिंह पुत्र नैन सिंह उम्र 57 वर्ष, निवासी जड़दार गांव चंबा और उनके बेटे मनवीर सिंह उम्र 27 वर्ष शामिल है। 

यह भी पढ़ें: Haldwani: किसान मंच ने सिंचाई विभाग की सड़क से अतिक्रमण हटाने हेतु ज्ञापन सौंपा 

कुछ दिन पहले ही खरीदी थी गाड़ी

जानकारी के अनुसार मृतक युवक मनवीर (Tehri Road Accident)ने कुछ दिन पहले ही सेकंड हैंड कर खरीदी थी। कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी का प्रसव भी होना था। मनवीर देहरादून से नई कार में अपने पिता को छोड़ने गांव जा रहा था। जिला नियंत्रण कक्ष, टेहरी ने एसडीआरएफ की टीम को हादसे की जानकारी दी थी। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम जरूरी उपकरणों के साथ तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम ने तुरंत ही घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। टीम के पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को रस्सी स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक लाई। टीम ने दोनों शवों को जिला पुलिस के सपोर्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *