Top Shares Today: Pfizer का शेयर 11% बढ़ा, SENSEX में हल्की बढ़त
Top Shares Today: बढ़त के साथ शुरुआत के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से जवाब देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट सर्किल 25,000 के करीब पहुंचा है। इसके अलावा बैंक निफ्टी करीब 250 पॉइंट नीचे आ गया है। इस बीच IT और Metal Shares में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक 1% से ज्यादा चढ़े हैं। टाटा स्टील 2% से ज्यादा तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर (Tata Steel Share Price Today) बना है।
डिफेंस और रेलवे शेयर में मुनाफावसूली (Top Shares 20 May)
डिफेंस और रेलवे शहरों में मुनाफावसूली हावी हुई है। Cochin Shipyard 6% टूटा है तो वही HAL, Mazagon Dock Shipbuilders Limited और Bharat Dynamics में कमजोरी देखने को मिली है। इसके अलावा टीटागढ़ रेल और रेलटेल भी 4 से 6% फिसल गए हैं।
Integrity Infrabuild Developers के शेयर
इंटीग्रिटी इंफ्रा बिल्ड डेवलपर्स के शेयर (Integrity Infrabuild Developers Shares) की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई है। इसके IPO को ओवरऑल 2.17 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹100 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज NSE SME पर इसकी 100.80 रुपए पर एंट्री हुई। लिस्टिंग होने के बाद भी शेयर्स दमदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
IRFC Share Price: IRFC के शेयर में करीब 5% की तेजी, जल्दी बेच दें
Pfizer का शेयर 11% बढ़ा (Top Shares Today)
दमदार नतीजे से Pfizer का शेयर (Pfizer share price) करें 11% दौड़ा है। चौथी तीमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 20% बड़ा है। रेस्टोरेंट ब्रांड भी अच्छे रिजल्ट से करीब 9% भागा है। इसके अलावा गुजरात गैस भी नतीजे के बाद जोश में है और शेयर 5% चढ़ा है।
SENSEX और NIFTY में हल्की बढ़त
बाजार की शुरुआत भारत के साथ हुई है। Sensex 97.63 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़त के साथ 82,156.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। NIFTY 30.35 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,975.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।