Udham Singh Nagar में हुआ सड़क हादसा, महिला का हाथ हुआ बाजू से अलग
Udham Singh Nagar: उधमसिंह नगर के किच्छा के आदित्यनाथ चौक पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बाजपुर से बजरी लेकर जा रहे एक डंपर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी है। जिस वजह से ई-रिक्शा में सवार एक महिला समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसे में महिला का एक हाथ बाजू से कट गया है और दूसरा हाथ कुचल गया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल (Udham Singh Nagar) में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत बेहद नाजुक है।

महिला का हाथ हुआ बाजू से अलग
इस भयानक सड़क हादसे में घायल महिला की पहचान राजकुमारी उम्र 35 पत्नी संजीत निवासी पंजाबी मोहल्ला, नई बस्ती, वार्ड नंबर 16, किच्छा के रूप में हुई है। हादसे में महिला का एक हाथ बाजू से कट गया है और दूसरा हाथ कुचल गया है। उनकी दोनों आंखों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा (e-rikshaw accident kichha) सड़क क्रॉस कर रहा था तभी यह हादसा हो गया।
CM Dhami ने दिए निर्देश, राज्य में नहीं खुलेगी नई शराब की दुकानें
ई-रिक्शा चालक का अंगूठा कटा (Udham Singh Nagar Road Accident)
हादसे में ई-रिक्शा चालक गोविंद का बाय पैर का अंगूठा भी कट गया है। अन्य दो घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है।
आखिर कब तक सड़क पर चलेंगे डंपर?
सामान ढोने वाले डंपर (kichha dumper accident) आमतौर पर रात को ही अपना सफर तय करते हैं। लेकिन, शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते डंपर दिन दहाड़े भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं। कुछ समय पहले ही गढ़वाल मंडल के लच्छीवाला में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गाड़ियों से टकरा गया था। इस हादसे में गाड़ी सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। इसके बाद विकासनगर में भी एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें नौजवान युवक की मौत हो गई थी।
Rishikesh: मालाकुंठी के पास एक युवक गंगा में संदिग्ध परिस्थिति में डूबा
हरिद्वार के बहादराबाद (uttarakhand road accidents) में भी दिनदहाड़े सामान धो रहे ट्रक ने 18 महीने के बच्चे को घर के बाहर कुचल दिया। इतने हादसे होने के बाद भी शासन और प्रशासन के द्वारा ट्रक, डंपर और ट्रैक्टर संचालकों पर सख्ती नहीं बरती जा रही है।