देहरादून

UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में खालिद मलिक की हिरासत बढ़ी

UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद मलिक और उसकी बहन साबिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। दोनों को जिला अदालत में पेश किया गया है। साथ ही न्यायिक हिरासत 14 दिन की और बढ़ा दी गई है। इस मामले में एसआईटी जांच जारी है। इस मामले को लेकर अदालत को अवगत करा दिया गया है। एसआईटी खालिद और साबिया से जुड़े सबूत को जताने में लगी है। इसलिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।

क्या है पूरा मामला? (UKSSSC Paper Leak)

एसआईटी ने सर्च वारंट लेकर मुख्य अभियुक्त खालिद के हरिद्वार के घर को खंगाला है। वहां पर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित किताब कॉपी नहीं मिली है। जिससे सवाल उठ रहे हैं कि वह बिना पढ़े साल 2024 से 25 के बीच 9 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुका था। जिनमें से पांच में वह शामिल नहीं हुआ। जिनमें वह शामिल हुआ था उनमें उसके नंबर बहुत काम आए हैं। जिससे पुलिस कयास लगा रही है की खालिद बहुत समय से नकल के भरोसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने की साजिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Missing Children: राज्य में हर दिन तीन बच्चे हो रहें लापता

कस्टडी डिमांड पर लिया जा सकता है

एसआईटी ऐसे सबूत जुटाने में लगी है जिससे पता चले कि खालिद ने नकल (uksssc khalid news) के लिए कब और क्या प्रयास किया। इसके साथ ही उससे पूछताछ के लिए कस्टडी डिमांड पर भी लिया जा सकता है। एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि खालिद के घर की तलाशी में महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं।

यह भी पढ़ें: Munsyari Snowfall: पिथौरागढ़ का मुनस्यारी बर्फ की चादर से ढका

योग्यता नहीं पर फिर भी परीक्षा (UKSSSC Paper Leak News)

एसएसपी अजय सिंह ने बताया की खालिद ने कुछ ऐसी परीक्षाओं के लिए भी आवेदन किया है जिसकी शैक्षणिक योग्यता भी पूरी नहीं करता है। एसआईटी इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि जब खालिद किसी परीक्षा की तैयारी ही नहीं कर रहा था और ना उसके पास योग्यता थी तो नौ परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के पीछे उसका क्या प्लान था। अगर इन तथ्य के साथ-साथ सबूत भी मिल जाए तो एसआईटी अपनी जांच का दायरा और बढ़ाएगी। फिलहाल बीते 2 सालों में उसने किसी से संपर्क करें इसकी भी छानबीन हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *