UPPSC Bharti: असिस्टेंट इंजीनियर के 600+ पदों पर निकली भर्ती
UPPSC Bharti: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा (सामान्य/विशेष भर्ती) परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 है। इस भर्ती के तहत राज्य भर में विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में 604 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से 582 रिक्तियां सामान्य भर्ती के लिए तथा 22 रिक्तियां विशेष भर्ती के लिए हैं।

भर्ती के लिए योग्यता ( UPPSC Eligibility Criteria )
जिन लोगों ने इंजीनियरिंग स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, वे सहायक अभियंता (assistant engineer) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रादेशिक के पास एनसीसी ‘B’ प्रमाण पत्र होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: SBI Clerk Jobs 2024: SBI में 10,000+ पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया
आयु सीमा (UPPSC Age Limit)
असिस्टेंट इंजीनियर पदों(UPPSC Bharti) के लिए कैंडिट की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उनका जन्म 2 जुलाई 1984 से पहले और 1 जुलाई 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयोग द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न (UPPSC Exam Pattern)
यूपीपीएससी एई परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न होते हैं। इसमें कुल 02 पेपर हैं और प्रत्येक पेपर में 125 प्रश्न होंगे। जिनके कुल अंक 375 होंगे। प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। 01 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी है। प्रत्येक पेपर की समय अवधि 150 मिनट है।
आवेदन शुल्क (UPPSC Registration Fees)
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले UR/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 225 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
SC /ST /भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को 105 रुपये का भुगतान करना होगा।
विकलांग उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगी। भुगतना क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है।