Uttarakhand: स्वर्ण पदक के लिए 3 लाख, राष्ट्रीय खेल में फिक्सिंग का खुलासा
Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने राष्ट्रीय खेलों की ताइक्वांडो (Taekwondo Match Uttarakhand) स्पर्धा के लिए नामित डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन को फिक्सिंग के आरोपी की जांच के बाद हटा दिया है। अब उनकी जगह दिनेश कुमार को नया डीओसी बना दिया गया है। यह निर्णय तीन सदस्य प्रिवेंशन ऑफ़ मैनिपुलेशन का कंपटीशन समिति की मीटिंग के बाद लिया गया है।
जांच के बाद लिया फैसला (Taekwondo Match Uttarakhand Fixing)
कमेटी ने यह फैसला उन शिकायतों की जांच के बाद लिया है जिनमें कहा गया था कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा नामित कुछ अधिकारियों ने 16 भार वर्ग में से 10 बार वर्ग की प्रतियोगिता के नतीजे पहले ही तय कर लिए हैं। इसमें स्वर्ण पदक के लिए 3 लाख, रजत पदक के लिए 2 लाख और कांस्य से पदक के लिए एक लाख रुपए लिए जा रहे थे।
इस दिन है ताइक्वांडो मुकाबला
समिति ने डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (Uttarakhand) के साथ खेलों के लिए नामित तकनीकी समिति के 50 फीस दी सदस्यों को बदलने की भी बात की है। उत्तराखंड में चल रहे 38 वे राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हल्द्वानी में 4 फरवरी से 8 फरवरी तक ताइक्वांडो के मुकाबले खेले जाएंगे। इन मुकाबला से पहले ही इनका संचालन करने वाली समिति पर आरोप लगने पर इनकी जांच कराई गई।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi के बयान पर लोकसभा में हुआ बवाल, PM मोदी को घेरा
जांच समिति में कई लोग शामिल
जांच करने वाली समिति में उत्तराखंड (Uttarakhand National Games) के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सेवा निवृत आईपीएस बीके सिन्हा और जम्मू कश्मीर के एसपी दुष्यंत शर्मा शामिल थे। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी की चेयर पर्सन सुनैना कुमारी ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय खेलों की अखंडता को बनाए रखने के लिए समिति की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा की है जानकारी हैरान करने वाली है कि सिलेक्शन ट्रायल में कुछ राज्यों के खेल संघ के पदाधिकारी के साथ ही उपकरण उपलब्ध कराने वाले वेंडर को भी शामिल किया गया था।
पीटी उषा ने किया समिति का समर्थन
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने समिति के निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हम निष्पक्ष खेलो और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों की छवि बिगाड़ना वालों से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मामला दुखद और चौंकाने वाला है कि राष्ट्रीय खेलों के पदक प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही मैदान से बाहर तय कर दिए गए।