उत्तराखंड

Uttarakhand Board Exam: सावधान! परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी

Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक व बोर्ड सभापति डॉक्टर एसबी जोशी के अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसके दौरान हाई स्कूल और इंटर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया। परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षाओं के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई। 

फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं (Uttarakhand Board Exam)

परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षाओं के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया गया। बोर्ड के सचिव बीपी सी मल्टी ने बताया कि हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेगी। इसके अलावा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: PM Modi- जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है

परीक्षा केंद्र बनाए गए

राज्य में परीक्षाओं के लिए इस बार 49 एकल व 1,196 मिश्रित कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं। इस बार 2 लाख 23 हजार 403 परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले हैं। इनमें दसवीं में 1 लाख 13 हजार 688 और 12वीं में 1 लाख 9 हजार 699 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी और 1:00 बजे तक चलेगी।

इसके अलावा प्री बोर्ड की परीक्षा 16 जनवरी से आरंभ होकर 15 फरवरी तक चलेंगे। बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हाई स्कूल में हिंदुस्तानी संगीत और इंटर में हिंदी विषय से होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *