देहरादून

Uttarakhand Cabinet: पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार से सीधा 60 हजार हुई

Uttarakhand Cabinet: उत्तराखंड में पूर्व विधायकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पूर्व विधायकों की पेंशन ₹40000 से बढ़कर ₹60000 प्रति माह करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही प्रथम वर्ष के बाद शेष के लिए प्रतिवर्ष की जाने वाली वृद्धि को भी 2000 से बढ़कर ₹3000 किया गया है। 

राज्य में 103 पूर्व विधायक ले रहे पेंशन (former MLA pension increased)

वर्तमान में राज्य में 103 पूर्व विधायक पेंशन ले रहे हैं। इसके अलावा विधायकों को प्रतिमाह मिलने वाले पेट्रोल डीजल भत्ते की राशि में भी ढाई हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। कुछ समय पूर्व सरकार ने विधायकों (Uttarakhand Cabinet) के वेतन में बढ़ोतरी की थी लेकिन तब पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि नहीं हो पाई थी। 

यह भी पढ़ें: Haridwar Kumbh Train: हरिद्वार से इस दिन जाएगी महाकुंभ के लिए ट्रेन

प्रथम वर्ष की पेंशन ₹40000

कैबिनेट ने पेंशन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव (uttarakhand news latest) को स्वीकृत किया है। वर्तमान में  पूर्व विधायकों के लिए प्रथम वर्ष की पेंशन ₹40000 तय की गई है। इसके बाद उनके कार्यकाल के आधार पर प्रतिवर्ष ₹2000 की वृद्धि इसमें की जाती है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Crime News: पुलिस ने डॉक्टर के हत्यारों को पकड़ा

5 साल का कार्यकाल (uttarakhand mla pension) पूरा करने पर पूर्व विधायक को 48000 की पेंशन मिलती है। अब पूर्व विधायकों के लिए प्रथम वर्ष की पेंशन ₹60000 होगी। इसके बाद उनके कार्यकाल के आधार पर प्रतिवर्ष ₹3000 की बढ़ोतरी भी की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *