Uttarakhand Char Dham Yatra: इस दिन से शुरू होगी चार धाम यात्रा
Uttarakhand Char Dham Yatra: उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस वर्ष प्रशासन ने यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए नई व्यवस्थाएं भी बनाई है। चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने से होगी। बद्रीनाथ के कपाट 4 में को खुलेंगे और केदारनाथ धाम (Uttarakhand Char Dham Yatra Dates) के कपाट खुलने की तारीख महाशिवरात्रि के दिन ही घोषित की जाएगी। यात्रा के मार्ग पर सभी सुविधाएं 15 अप्रैल तक पूरी कर दी जाएगी।

इस दिन से शुरू होगी चार धाम यात्रा (char dham yatra)
इस साल चार धाम यात्रा में 60% पंजीकरण ऑनलाइन और 40% पंजीकरण ऑफलाइन होगे। यात्रा (Uttarakhand Char Dham Yatra) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण उत्तराखंड सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण की यह प्रक्रिया एक मार्च से शुरू हो सकती है। इसके अलावा 15 दिनों तक 24 घंटे ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दी जाएगी।
हरिद्वार और ऋषिकेश समेत विकास नगर में बनेंगे पंजीकरण काउंटर
हरिद्वार और ऋषिकेश (haridwar news) में 20-20 तथा विकास नगर में 15 ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर बनेंगे। यात्रा से पहले एक महीने तक किसी भी तरह के विप दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं को सामान्य तरीके से ही दर्शन करने होंगे। यह जानकारी सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भी दी जाएगी।
30 अप्रैल से खुलेंगे यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट
यात्रा मार्ग को छोटे-छोटे सेक्टर में बांटा जाएगा। हर 10 किलोमीटर पर चिता पुलिस की तैनाती भी होगी। अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जाएगी।